बहादराबाद, लूट की झूठी सूचना देकर पुलिस को दौड़ना पड़ा महंगा, बहादराबाद पुलिस ने काटा ₹5000 का चालान, दिनांक 5/11/22 को सुबह 3:00 बजे कंट्रोल रूम से प्राप्त लूट की सूचना मिलने पर बहादराबाद पुलिस मौके पर पहुंची तो मामला कुछ और ही निकला।साउथ खालापार मु0 नगर उ0प्र0 निवासी खालिद ने कंट्रोल रूम पर सूचना दी थी कि 03 लड़के मुस्तकीम, आमिर और गुड्डू जो उसके साथ कार में बैठे थे उन तीनों के द्वारा मेरे मारपीट कर तमंचे के बल पर गाड़ी और रुपए लूट कर ले गए।
SO बहादराबाद नितेश शर्मा द्वारा सूझबूझ से काम लेते हुए नामजद तीनों व्यक्तियों को बुला कर पूछताछ की तो पर पता चला कि दोनों पक्षों के घर आमने-सामने हैं और दोनों के बीच विवाद चल रहा है। जिस कारण पीड़ित ने लूट की झूठी सूचना दे डाली।
जिस पर बहादराबाद पुलिस द्वारा लूट की झूठी सूचना देने पर उक्त व्यक्ति का पुलिस एक्ट के तहत ₹5000 का चालान किया गया।
Uttarakhand Police