देहरादून,मुख्य सचिव डॉ. एस. एस. संधु की अध्यक्षता में आज सचिवालय में विभिन्न देशों में कार्यरत भारत के सात राजदूतों के साथ “बिजनेस मीट” कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर शासन के उच्चाधिकारियों के साथ विभिन्न उद्योगों से जुड़े प्रतिनिधियों ने प्रतिभाग कर अपने विचार रखे। मुख्य सचिव ने कहा कि उत्तराखण्ड अभी एक नया राज्य है, अपने 22 वर्षों के सफर में उत्तराखण्ड ने इंडस्ट्री फ्रेंडली माहौल तैयार किया है। हम उद्योग को देश में सबसे सस्ती बिजली उपलब्ध करवा रहे हैं। उत्तराखण्ड की लोकेशन इंडस्ट्री की दृष्टि से काफी महत्त्वपूर्ण है। मुख्य सचिव ने राजदूतों एवं उच्चायुक्तों के माध्यम से इन देशों के व्यापारिक समुदाय को उत्तराखण्ड में उद्यमियों के साथ सहयोग करने के लिए आमंत्रित किया। उन्होंने कहा कि इसके लिए नियमित संवाद स्थापित किया जाएगा। इस अवसर पर सचिव उद्योग डॉ. पंकज कुमार पांडे, सचिव कृषि श्री वी.वी.आर.सी. पुरूषोतम, महानिदेशक उद्योग श्री रोहित मीणा, सचिव वित्त श्री आर.मीनाक्षी सुन्दरम, निदेशक उद्योग श्री सुधीर नौटियाल के साथ विभिन्न विभागों के अधिकारी उवं उद्योग व्यापार से जुड़े लोग उपस्थित थे।