मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने महावीर सेवा सदन एवं परमार्थ निकेतन द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित कृत्रिम अंग वितरण कार्यक्रम में प्रतिभाग किया

देहरादून,मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने कैम्प कार्यालय में महावीर सेवा सदन एवं परमार्थ निकेतन द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित कृत्रिम अंग वितरण कार्यक्रम में प्रतिभाग करते हुए दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग उपलब्ध कराए। उन्होंने दिव्यांगजनों से भेंट की एवं उनका उत्साहवर्द्धन भी किया। मुख्यमंत्री श्री धामी ने इस परमार्थ के कार्य के लिए महावीर सेवा सदन एवं परमार्थ निकेतन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जब हम दूसरों की मदद करते हैं तो उसका अलग आत्मीय सुख होता है। उन्होंने कहा कि नए भारत का नारा जय जवान, जय किसान, जय विज्ञान एवं जय अनुसंधान है। देवभूमि से हमें ‘जय दिव्यांग’ के नारे को आगे बढ़ाकर दिव्यांगता मुक्त उत्तराखण्ड की शुरूआत करनी है। 2024 तक प्रदेश को क्षय रोग एवं 2025 तक ड्रग्स फ्री बनाने का लक्ष्य रखा गया है। इस अवसर पर परमार्थ निकेतन के संस्थापक अध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती, महावीर सेवा सदन से श्री देवेन्द्र राज मेहता एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।