देहरादून,एस.जी.आर.आर.इण्टर कॉलेज सहसपुर के प्रधानाचार्य डॉ रविंद्र कुमार सैनी ने राज्यसभा सांसद नरेश बंसल के आवास पर जाकर उनसे भेंट की तथा शॉल उढाकर उनका अभिनंदन किया। प्रधानाचार्य डॉ सैनी ने राज्यसभा सांसद को अपने विद्यालय की बढ़ती हुई छात्र संख्या से अवगत कराते हुए कहा कि उनके विद्यालय में भौतिक संसाधनों का अभाव चल रहा है जिसके कारण छात्र छात्राओं को पर्याप्त फर्नीचर उपलब्ध नहीं है तथा वे जमीन पर बैठने के लिए बाध्य हैं। सरकार तथा विभाग के द्वारा भी अशासकीय विद्यालयों की कोई मदद नहीं की जाती। राज्यसभा सांसद ने प्रधानाचार्य डॉ सैनी के प्रार्थना पत्र पर गंभीरता से विचार करते हुए सकारात्मक आश्वासन दिया और कहा कि वे यथाशीघ्र अपनी सांसद निधि से विद्यालय की भौतिक संसाधनों को उपलब्ध कराने में मदद करेंगे ।
प्रधानाचार्य डॉ सैनी ने राज्यसभा सांसद को अवगत कराते हुए कहा कि उनके द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की प्रेरणा से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान चलाया जा रहा है जिसके अंतर्गत ऐसी बालिकाओं की शिक्षा हेतु सहयोग किया जा रहा है जिनकी पारिवारिक पृष्ठभूमि आर्थिक दृष्टि से प्रतिकूल है। इस अभियान के अंतर्गत बहुत सारे समाजसेवी उनके इस अभियान से जुड़कर निर्धन कन्याओं की सहायता कर रहे हैं । ऐसा ही एक कार्यक्रम शीघ्र होने जा रहा है जिसके अंतर्गत निर्धन बालिकाओं की आर्थिक सहायता की जाएगी। राज्यसभा सांसद श्री नरेश बंसल जी ने प्रधानाचार्य के इस निमंत्रण को खुशी से स्वीकार किया कि शीघ्र होने वाले कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम में शामिल होंगे तथा यथासंभव कार्यक्रम से जुड़कर निर्धन बालिकाओं की सहायता हेतु योगदान देंगे । डॉक्टर सैनी ने राज्यसभा सांसद का आभार व्यक्त करते हुए उनको हृदय की गहराई से धन्यवाद दिया।