मुजफ्फरनगर, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने श्री दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र ग्राम वहलना मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश में अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस के अवसर पर आयोजित वार्षिक मेला एवं रथयात्रा महोत्सव में प्रतिभाग किया और मंदिर में दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि हमारी संस्कृति और दर्शन में जैन धर्म का अतिविशिष्ट स्थान है। जैन धर्म में प्राणी मात्र के कल्याण की भावना निहित है। अहिंसा जैन धर्म का प्रमुख आधार है और जैन धर्म के अनुयायी के जीवन में अहिंसा को सर्वाेच्च स्थान दिया गया है। मुख्यमंत्री श्री धामी ने जैन समाज के उद्यमियों से उत्तराखण्ड में भी अपनी निर्माण और व्यवसायिक इकाइयां स्थापित करने एवं प्रदेश के विकास में अपना योगदान देने का आग्रह किया। उन्होंने कहा प्रदेश सरकार आपके ऐसे हर विचार को प्रोत्साहित करेगी और हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी। इस अवसर पर केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री श्री अजय भट्ट, केंद्रीय राज्य मंत्री श्री संजीव बालयान, कैबिनेट मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल, राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार (उत्तर प्रदेश सरकार) कपिलदेव, विधायक प्रदीप बत्रा सहित अन्य सम्मानित जन उपस्थित रहे।
Home UTTAR PRADESH NEWS मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने श्री दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र ग्राम वहलना...