विधायक सहदेव सिंह पुंडीर ने ग्राम कैंचीवाला में अमृत सरोवर (तालाब) की साफ सफाई की।

देहरादून,भाजपा द्वारा मनाए जा रहे ‘सेवा पखवाड़ा’ के अंतर्गत “कैच द रैन” (जल संरक्षण) अभियान के तहत विधानसभा सहसपुर के अंतर्गत विधायक सहदेव सिंह पुंडीर ने ग्राम कैंचीवाला में अमृत सरोवर (तालाब) की साफ सफाई की।
इस दौरान विधायक ने उपस्थित ग्रामवासियों के साथ मिलकर तालाब के पास वृक्षारोपण भी किया।
विधायक ने कहा की धरती पर जीवन के अस्तित्व को बनाये रखने के लिये जल का संरक्षण और बचाव बहुत जरूरी हैं। गाँव के स्तर पर लोगों के द्वारा बरसात के पानी को इकट्ठा किया जाना चाहिए। उचित रख-रखाव के साथ छोटे या बड़े तालाबों द्वारा बरसात के पानी को बचाया जा सकता है। जितना जरूरी है उतना ही पानी का अपने दैनिक कार्यों में प्रयोग करना चाहिए उसे व्यर्थ नहीं बहाना चाहिए।
विधायक ने कहा की पानी को बचाने के लिये सूखा अवरोधी पौधा लगाना बहुत अच्छा तरीका है। अधिक से अधिक वृक्षारोपण करके हम जल संरक्षण अभियान को भी साकार बना सकते है।

इस अवसर पर ग्राम प्रधान अटकफार्म सुनीता देवी, तारा चंद, सोनू चौधरी व अन्य ग्रामवासी भी मौजूद रहें।