आचार्य पंडित रमेश सेमवाल ने बताया कि रुड़की में आगामी 24 सितंबर को 57-वां अखिल भारतीय ज्योतिष शोध संगोष्ठी का आयोजन

रुड़की।आचार्य पंडित रमेश सेमवाल ने बताया कि रुड़की में आगामी 24 सितंबर को 57-वां अखिल भारतीय ज्योतिष शोध संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा,जिसमें उनके द्वारा रचित पुस्तिका का भी विमोचन होगा।पुरानी तहसील स्थित ज्योतिष मंदिरम् में आयोजित प्रेस वार्ता के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित रमेश सेमवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि इसमें मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय सांसद एवं पूर्व मुख्यमंत्री डॉ.रमेश पोखरियाल निशंक मौजूद रहेंगे।उन्होंने बताया कि ज्योतिष संगोष्ठी में देश-दुनिया में हो रहे बदलाव तथा देश की वर्तमान स्थिति एवं भविष्य क्या होगा पर भी विस्तार से चर्चा होगी,जिसमें देशभर से पहुंचने वाले दर्जनों प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य द्वारा ज्योतिष आधार पर भविष्यवाणी की जाएगी।उन्होंने कहा कि ज्योतिष संगोष्ठी में विशिष्ट अतिथि के रूप में सांसद डॉ.कल्पना सैनी,मेयर गौरव गोयल तथा विधायक गणों के अलावा देशभर के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य विद्वान डॉ.एचएस रावत,आचार्य अनिल वत्स,डॉक्टर कुमार गणेश,डॉ.ललित पंत,डॉ.विनायक नीलम शर्मा,पीपी राणा,डॉ.पंकज,किशोर गौड़ आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहेंगे।