हरिद्वार,किसानों की संगठित शक्ति ही सब समस्याओं का हल भारतीय किसान संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमान बद्रीनारायण चौधरी हरिद्वार में एक सादे समारोह में बोल रहे थे ,
भारतीय किसान संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमान बद्रीनारायण चौधरी हरिद्वार में उत्तम स्वामी महाराज हरिपुर में एक सादे कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आए थे ,इस अवसर पर उन्होंने किसानों के संगठित शक्ति ही सभी समस्याओं का हल है ,
श्री चौधरी ने कहा कि राजनीति के भरोसे हमको नहीं रहना चाहिए, हमें अपनी शक्ति को मजबूत करते हुए, राजनीति पर किसान हित में निर्णय लेने की शक्ति दिखानी होगी, जिससे हर समस्या का समाधान संभव है, किसान को फसल का लाभकारी मूल्य नहीं मिलेगा तब तक किसान की हलत में कोई सुधार होने वाला नहीं है, राष्ट्रीय अध्यक्ष बद्रीनारायण चौधरी ने रासायनिक खादो का बहिष्कार कर देसी गाय आधारित प्राकृतिक खेती अपनाने पर जोर दिया ,
इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में टूटे-फूटे संपर्क मार्गो की तत्काल मरम्मत की जाए ,चीनी मिलें अक्टूबर के प्रथम सप्ताह में चालू की जाए और गन्ना मूल्य ₹400 घोषित किया जाए ,इस अवसर पर अन्य लोगों के अलावा राजीव कुमार खत्री ,श्रीमान जितेंद्र चौहान और युवा कार्यकर्ता नीशू चौहान ,श्रीमती राजीव खत्री प्रदेश कोषाध्यक्ष कुशल पाल जी ,प्रदेश उपाध्यक्ष सतपाल राणा जी, सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने भगवान बलराम जयंती के मौके पर देसी हल का पूजन करके संगठन मजबूत करने का संकल्प लिया,
इस अवसर पर भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और विधायक मदन कौशिक जी भी उपस्थित रहे