आत्मनिर्भर खेती सुखी किसान: भारतीय किसान संघ,

देहरादून,आत्मनिर्भर खेती सुखी किसान भारतीय किसान संघ,उत्तराखंड किसान दिवस भगवान बलराम जयंती पकवाड़ा ,  देहरादून जनपद के ऋषिकेश में शिवाजी नगर में महिला किसान संघ की तरफ से भगवान बलराम के देसी हल का पूजन कीर्तन वाली माताजी तारावती मिश्रा के आवास पर हल्दी चावल रोली का तिलक लगाकर पुष्प और जल अर्पित करके हल का पूजन किया,

इस अवसर पर संगठन मंत्री उत्तराखंड सुकर्म पाल राणा ने कीर्तन वाली माता जी को श्रीमती तारावती मिश्रा देवी को डोईवाला विकासखंड के महिला प्रमुख के रूप में कथा श्रीमती उर्मिला देवी को सह महिला प्रमुख की घोषणा की,

इस अवसर पर श्रीमती निर्मला देवी ,श्रीमती सीमा देवी, श्रीमती रेखा देवी ,श्रीमती सावित्री देवी, श्रीमती अनीता देवी, श्रीमती कौशल्या देवी, सुरेंद्र सिंह कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए डॉ रमेश जी की विशेष भूमिका रही,

इस अवसर पर जब समस्याओं की बात आई तो श्रीमती सावित्री देवी ने बताया की जल शक्ति के िलए कोऑपरेटिव सोसायटी नांगलोई नई दिल्ली की तरफ से 31 मार्च 2021 से 31 मार्च 2022 तक प्रतिदिन ₹200 जमा किए जाते थे , यह योजना 31 मार्च 2022 को पूरी हो गई, किंतु बैंक वाले उपभोक्ताओं को पैसा वापस नहीं कर रहे हैं ,बहानेबाजी कर रहे हैं सावित्री देवी ने बताया कि ऐसे ही 25 से 30 महिला है इनका पैसा फसा हुआ है और बैंक वाले किसी का पैसा नहीं दे रहे, भारतीय किसान संघ बैंक प्रशासन को चेतावनी दी ,केवल 1 सप्ताह में इस योजना से जुड़े हुए लोगों का पैसा 31 मार्च 2022 से आज तक सारा ब्याज जोड़कर पैसा वापस नहीं किया गया ताे भारतीय किसान संघ जोरदार आंदोलन करेगा ,

इस अवसर पर संगठन मंत्री श्री राणा ने कहा कि जब तक किसान महिलाएं शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में संगठित नहीं होंगे, उनकी कोई समस्या सुनने वाला नहीं है , सरकार चाहे किसी की भी हो सर किसानों का शोषण कर रहे हैं, जहां  के साथ जागरूक और संगठित हो गया उन किसानों का शोषण बंद हो जाता है ,बाकी किसानों का शोषण चलता रहता है, इसीलिए शहर हो या गांव समस्या सबकी कोई ना कोई हमेशा रहती है, उसे के समाधान के लिए हम सबको संगठित होना पड़ेगा,