लोक सेवा आयोग से परीक्षा का निर्णय धामी का युवा हित मे:भट्ट

लोक सेवा आयोग से परीक्षा का निर्णय धामी का युवा हित मे:भट्ट

देहरादून 9 सितम्बर, भाजपा अध्यक्ष महेंद्र प्रसाद भट्ट ने कहा कि राज्य अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के 7 हजार पद लोक सेवा आयोग को स्थानान्तरित करने के सीएम धामी के निर्णय को स्वागत योग्य एव युवा हित मे बताया।
भट्ट ने कहा कि सीएम धामी शुरू से ही युवाओं के हितों को लेकर सतर्क है और जांच से बेहतर भविष्य को सुनिश्चित करना चाहते है। उन्होंने कहा की एक और भर्ती गड़बड़ियों मे भ्रष्टाचारियों को कानून के दायरे मे लाना है तो दूसरी और परीक्षा मे हो रही देरी से युवाओं को परेशानी न हो इस ओर भी सजगता के कार्य करना है। उन्होंने कहा की इससे प्रदेश के लाखो युवाओं को लाभ मिलेगा। इसके भविष्य के लिए एक पारदर्शी नीति बनेगी जिससे यह सुनिश्चित हो सकेगा कि राज्य मे युवाओं के साथ अन्याय नही होगा। भट्ट ने कहा की भाजपा युवाओ के भविष्य को लेकर गंभीर है। उन्होंने कहा कि भर्ती परीक्षाओं के एडवांस कैलेंडर जारी करने से विभागों को पारदर्शी, व्यवस्थित भर्ती प्रक्रिया सरकार के भ्रष्टाचार मुक्त व्यवस्था बनाने के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

मनवीर सिंह चौहान