देवबंद, भारतीय किसान संघ उत्तराखंड और मेरठ प्रांत के तत्वाधान में गन्ना किसान संगोष्ठी का देवबंद में विशाल आयोजन ,गन्ना सेंट्रो और मिल गेट पर घटतोली बकाया ,गन्ना भुगतान ,गन्ना सर्वेक्षण में फर्जीवाड़ा आदि मुद्दों को लेकर किसान संघ ने दी आंदोलन की चेतावनी दी, 28 अगस्त कृष्णा पैलेस देवबंद सहारनपुर रोड पर स्थित है उत्तराखंण्ड और मेरठ प्रांत के लगभग 500 जागरूक किसानों ने हिस्सा लिया, जिसमें मुख्य वक्ता भारतीय किसान संघ के अखिल भारतीय महामंत्री श्रीमान मोहनी मोहन मिश्रा और अखिल भारतीय मंत्री और गन्ना के राष्ट्रीय प्रमुख श्रीमान साईं रेड्डी की उपस्थिति में उत्तर प्रदेश में भारतीय किसान संघ के महामंत्री श्रीमान राज सिंह चौहान, मेरठ प्रांत के अध्यक्ष चौधरी संजीव कुमार मेरठ प्रांत के संगठन मंत्री श्रीमान सुनील कुमार ,मेरठ प्रांत के महामंत्री श्रीमान कुलदीप चौधरी ,मेरठ प्रांत के गन्ना प्रमुख श्रीमान दुष्यंत पुंडीर, उत्तराखंड के संगठन मंत्री सुकर्म पाल राणा प्रांत कार्यसमिति सदस्य उत्तराखंड श्रीमान विजय त्यागी, रामपुर जनपद के जिला अध्यक्ष श्रीमान आदेश शंख धार गिरना ,प्रमुख प्रेम बहादुर जैविक प्रमुख पूरा सराय राकेश पूनिया, बागपत जनपद के जिला मंत्री दीपक शर्मा जी, शिवनंदन शर्मा ,अमरोहा जनपद के जिला अध्यक्ष केके शर्मा ,जिला कार्यालय मंत्री महिपाल सिंह जिला कार्यसमिति सदस्य बाबू शर्मा ,खंड उपाध्यक्ष हसनपुर यशवीर चौहान, मेरठ के जिला अध्यक्ष श्रीमान राकेश त्यागी ,कर्मवीर सिंह ,हापुड़ श्रीमान राकेश त्यागी ,उत्तर प्रदेश के गन्ना प्रमुख श्यामवीर त्यागी ,सहारनपुर जनपद के जिला अध्यक्ष श्रीमान राहुल त्यागी सहित अनेक लोगों ने गन्ना किसान गोष्ठी में अपने विचार रखे और सभी ने एक मत से 14 दिन में गन्ना भुगतान न होने पर कोर्ट के आदेश अनुसार वो का गन्ना भुगतान पर ब्याज की व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग की,
लागत को ध्यान में रखकर गन्ना मूल्य में बढ़ोतरी की मांग भी रख और कम से कम गन्ना मूल्य ₹500 घोषित करने की मांग की,
इससे पूर्व सहारनपुर जनपद के भारतीय किसान संघ के कार्यकर्ताओं ने अखिल भारतीय कार्य समिति के अधिकारी और प्रदेश और प्रांत के अधिकारियों का शाल ओढ़ाकर माला डालकर शहद का डब्बा सप्रेम भेंट करके जोरदार स्वागत किया व संगठन मजबूत करने का संकल्प लिया ,नया संपर्क बढ़ाने अस्थाई ग्राम समिति विकास खंडों का गठन करने जिला प्रांत और विकास खंड के अधिकारियों का प्रवास बढ़ाने का भी संकल्प लिया गया,
इस अवसर पर भारतीय किसान संघ 2 सितंबर से भगवान बलराम जयंती किसान दिवस पखवाड़ा देशी हल का पूजन करके ,हर मकान पर किसान संघ का झंडा लगाने का संकल्प लिया और अगर केंद्र और प्रदेश सरकार किसानों की न्यायोचित मांग नहीं मानती तो भारतीय किसान संघ दिल्ली में जोरदार प्रदर्शन करेगा ,