विधायक सहदेव सिंह पुंडीर ने सिंचाई एवं पेयजल समस्या के निवारण हेतु ग्राम पंचायत अटकफार्म के ग्राम कैंचीवाला में और ग्राम पंचायत भुड्डी के अंतर्गत ग्राम भूडपुर में नवीन नलकूप (ट्यूबवेल) निर्माण कार्यों का विधिवत पूजा अर्चन के साथ शुभारंभ किया।

देहरादून,क्षेत्रवासियों की मांग को पूरा करते हुए  सहसपुर विधायक सहदेव सिंह पुंडीर ने सिंचाई एवं पेयजल समस्या के निवारण हेतु ग्राम पंचायत अटकफार्म के ग्राम कैंचीवाला में और ग्राम पंचायत भुड्डी के अंतर्गत ग्राम भूडपुर में नवीन नलकूप (ट्यूबवेल) निर्माण कार्यों का विधिवत पूजा अर्चन के साथ शुभारंभ किया।

उक्त दोनों क्षेत्रों में सिंचाई व पेयजल समस्या बने होने के कारण ग्रामवासियों में विधायक से ट्यूबवेल निर्माण की गुहार लगाई थी, जिसका संज्ञान लेते हुए विधायक सहदेव पुंडीर ने दोनो क्षेत्रों में नलकूप निर्माण योजना को मुख्यमंत्री घोषणा के अंतर्गत राज्य सरकार व शासन से स्वीकृत कराया।
ग्राम कैंचीवाला में ₹ 112.75 लाख की लागत से नलकूप निर्माण का कार्य पूर्ण किया जायेगा तो वही दूसरी और ग्राम भूडपुर में ₹ 113.39 लाख ली लागत से नलकूप निर्माण कार्य संपन्न कर ग्रामवासियों को सिंचाई एवं पेयजल हेतु पानी उपलब्ध कराया जाएगा।

विधायक ने इस दौरान कहा की वे क्षेत्र की मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति को लेकर वे निरंतर प्रयासरत है। दोनो क्षेत्रों के वासियों द्वारा जब उनके संज्ञान सिंचाई हेतु ट्यूबवेल निर्माण की मांग को रखा गया तो उन्होंने तत्काल शासन से उक्त ट्यूबवेल निर्माण कार्यों हेतु धनराशि स्वीकृत करवाई। उन्होंने इस दौरान मौजूदा अधिकारियों को समयबद्धता के साथ दोनो नलकूप निर्माण कार्य संपन्न करने के निर्देश दिए।
वही दोनो क्षेत्रों में ग्रामवासियों के द्वारा विधायक का तालिया बजाकर व पुष्पगुच्छ भेंट कर आभार व्यक्त किया गया।

इस शुभ अवसर पर विभागीय अधिकारियों में अधिशासी अभियंता जे. एस नेगी, सहायक अभियंता अतुल हरी अग्रवाल, कनिष्ठ अभियंता नरेंद्र सिंह समेत ग्राम प्रधान अटकफार्म सुनीता देवी , जिला पंचायत सदस्य खेमलता नेगी , हरीश चौहान , ताराचंद , ग्राम प्रधान भुड्डी श्कोमल देवी , दुनीचंद राणा , प्रदीप चौधरी आदि एवं अन्य जनप्रतिनिधि और ग्रामवासी भी उपस्थित रहें।