देहरादून , जिला सैनिक कल्याण अधिकारी देहरादून ने अवगत कराया है कि जनपद के पूर्व सैनिकों एवं सैनिक विधवाओं के आश्रित छात्र/छात्राओं को सैनिक पुनर्वास संस्था, उत्तराखण्ड द्वारा देय वर्ष 2022-2023 की आनलाईन छात्रवृत्ति आवेदन वेब साईट http://sainikkalyan-org>>
उन्होंने अवगत कराया है कि पूर्व सैनिक/सैनिक विधवा पहले स्वयं का एक बार पंजीकरण करें और मूल दस्तावेजो सहित इस कार्यालय मे उपस्थित होकर पंजीकरण पूर्ण करें, तदोपरान्त संबंधित अनुदान के लिऐ आनलाईन आवेदन करें।
उन्होंने अवगत कराया कि आनलाईन आवेदन पत्र भरते हुए समस्त मूल दस्तावेज अपलोड करें। विधिवत पूर्ण किया आवेदन पत्र के साथ समस्त दस्तावेजो की प्रतियां तथा मूल प्रतियां अग्रिम कार्यवाही हेतु 07 दिन के भीतर जिला सैनिक कल्याण कार्यालय में उपस्थित होवें। छात्रवृत्ति हेतु समस्त अंकतालिकाओं और प्रतिशत आंकलन की छायाप्रति संबंधित प्राचार्य/प्रधानाध्यापक/मुख्यिा
Home UTTARAKHAND NEWS पूर्व सैनिकों एवं सैनिक विधवाओं के आश्रित छात्र/छात्राओं को सैनिक पुनर्वास संस्था,...