देहरादून विशेष प्रमुख सचिव अभिनव कुमार ने आज मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय स्थित सभागार में सूचना विभाग की समीक्षा बैठक ली। बैठक में उन्होने कहा कि प्रदेश में फिल्म सिटी के लिए भूमि का चयन कर लिया जाए और फिल्म सिटी में फिल्म शूटिंग एवं प्रोडक्शन से सम्बन्धित मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए। विशेष प्रमुख सचिव ने निर्देश देते हुए कहा कि राष्ट्रीय फिल्म प्रशिक्षण संस्थान की फिल्म प्रशिक्षण शाखा प्रदेश में खोलने के प्रयास किए जाएँ। उन्होंने पर्वतीय क्षेत्रों में मोबाइल थिएटर के लिए सब्सिडी देने की योजना बनाने के निर्देश दिए। बैठक में विशेष प्रमुख सचिव ने कहा कि राष्ट्रीय, अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के फिल्म फेस्टिवल में चयनित होने वाली स्थानीय फिल्मों के प्रोत्साहन हेतु विशेष सब्सिडी योजना बनाई जाए। उन्होंने कॉलेजों में फिल्म प्रोडक्शन सम्बन्धित कोर्स भी प्रारम्भ करवाने के निर्देश दिए। विशेष प्रमुख सचिव ने कहा कि ई-ऑफिस के रूप में विभाग का ढ़ाचा और अधिकांश सुविधाएं डिजिटल प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध कराया जाए। बैठक में महानिदेशक श्री रणवीर सिंह चौहान ने कहा कि वेबसाईट व अन्य माध्यम से नई प्रेस मान्यता नियमावली निर्माण के लिए आम सुझाव लिए जा रहे हैं। इस दौरान अपर निदेशक डॉ. अनिल चन्दोला, संयुक्त निदेशक आशिष त्रिपाठी एवं के.एस. चौहान, उपनिदेशक मनोज श्रीवास्तव, अनुसचिव रजनीश जैन मौजूद थे।