अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के विभिन्न आयामों की केंद्रीय बैठक के लिए कार्यकर्ता नामित
देहरादून ,अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत उत्तराखंड प्रांत की एक आवश्यक बैठक देहरादून में संपन्न हुई , बैठक में 16 जुलाई से केंद्रीय कार्यालय नई दिल्ली में आयोजित होने वाले विभिन्न आयामों की कार्यशाला में विभिन्न आयामों के दायित्ववान कार्यकर्ताओं के नामों पर विचार किया गया ,बैठक में प्रांतीय अध्यक्ष डॉ राजीव कुरेले ने कहा की विभिन्न आयामों के कार्य सभी जिलों में निरंतर बढ़ रहे हैं। आने वाले समय में सभी आयाम नए कार्य करेंगे। 16 जुलाई 2022 से दिल्ली में विभिन्न आयामों की कार्यशाला में प्रतिभाग करने के लिए दायित्ववान कार्यकर्ताओं को नामित किया जा रहा है जो इस निम्न है ,महिला जागरण के लिए डा० राधिका नागरथ , संगीता सिंह जी विधि प्रकोष्ठ के लिए श्री सुमन नौटियाल एडवोकेट,श्री मुनीष भारद्वाज एडवोकेट नैनीताल,श्री मोहन बिष्ट जी एडवोकेट, प्रचार प्रकोष्ठ (मिडिया सेल)- श्रीमती पायल अग्रवाल जी व श्री कमल गुप्ता जी ,पर्यावरण संरक्षण कार्यशाला के लिए श्री कान्तिबल्लभ जोशी व पी सी पाटनी जी एडवोकेट,
रोजगार सृजनके लिए श्री सावन्त ढांड और श्री अश्विनी त्यागी , कोष व्यवस्थापन के लिए–श्री जितेश सिंह व सी ए श्री अनमोल गर्ग जी को नामित किया गया है इस अवसर पर हरिद्वार के प्रमुख समाजसेवी एवं प्रथम महापौर श्री मनोज गर्ग जी के सुपुत्र सी ए अनमोल गर्ग जी को अखिल भारतीय ग्राहक उत्तराखंड प्रांत का सह-कोषाध्यक्ष नामित किया गया है। प्रांतीय संगठन मंत्री हरिशंकर सिंह ने कहा की श्री अनमोल गर्ग जी के संगठन में जुड़ने से संगठन की कार्यशीलता और अधिक बढ़ेगी,
इस अवसर पर प्रांतीय उपाध्यक्ष जितेंद्र सिंह ,प्रांतीय कोषाध्यक्ष जितेश सिंह, राजीव सिरोही, डॉ अमित जी, गौरव यादव ,राकेश रावत, कमलजीत कौर आदि उपस्थित थे,