देहरादून, सचिवालय में मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. संधु ने मानसखण्ड कॉरिडोर के विकास के सम्बन्ध में बैठक ली। सीएस ने कुमाऊँ के सभी जिलाधिकारियों को महत्वपूर्ण मंदिरों को विकसित करने हेतु क्षेत्रों का भ्रमण कर एक प्लान तैयार किए जाने के निर्देश दिए।
मुख्य सचिव ने कहा कि सभी मंदिरों को कैटेगरी में बाँटते हुए A कैटेगरी में अति महत्वपूर्ण, B में पर्यटन की दृष्टि से काफी अधिक पोटेंशियल और C कैटेगरी में अन्य मंदिरों एवं पर्यटक स्थलों को शामिल किया जाए जिसमें भविष्य में कार्य किया जाना है। मुख्य सचिव ने रोप-वे प्रोजेक्ट्स को भी साथ-साथ शुरू करते हुए कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर प्रमुख सचिव श्री आर.के. सुधांशु एवं सचिव श्री दिलीप जावलकर, समेत वर्चुअल माध्यम से आयुक्त कुमाऊँ, श्री दीपक रावत व सभी सम्बन्धित के जिलाधिकारी उपस्थित रहे।