#विदाई_समारोह
देहरादून, अक्षय कोंडे, पुलिस अधीक्षक, यातायात की उपस्थिती में पुलिस लाइन देहरादून में जनपद देहरादून से माह जून में सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारी/कर्मचारीगणों के सेवानिवृत्ति पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया, माह जून में जनपद देहरादून से सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारी/कर्मचारीगणों के विदाई समारोह के दौरान अपने सम्बोधन में महोदय द्वारा सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारी/कर्मचारीणों के सेवानिवृत्ति के पश्चात अच्छे स्वास्थय व दीर्द्यायु कि कामना करते हुए उन्हें शाल, स्मृति चिहन तथा उपहार देकर भावभीनी विदाई दी गयी तथा अपेक्षा की कि भविष्य में भी पुलिस को उनके अनुभवों का लाभ व मार्ग दर्शन मिलता रहेगा। आज सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारी/कर्मचारीगणों का विवरण निम्नवत् है।*
01- श्री संतोष प्रसाद उनियाल, चीफ फार्मेसिस्ट,, इनका सेवाकाल कुल 38 वर्ष 09 माह 10 दिन का रहा। सेवाकाल के दौरान इनके द्वारा जनपद रूद्रप्रयाग, चमोली, सहारनपुर, पौडी गढवाल, हरिद्वार तथा जनपद देहरादून के चिकित्सालयों में अपनी सेवा प्रदान की गयी।
02- श्री भरत सिंह ,उ0नि0ना0पु0, इनका सेवाकाल कुल 40 वर्ष 05 माह 15 दिन का रहा। सेवाकाल के दौरान इनके द्वारा 42 पीएसी लखनऊ, 40 पीएसी हरिद्वार, 46 पीएसी ऊधमसिंह नगर, जनपद उत्तरकाशी, देहरादून, पीटीसी मुरादाबाद, हरिद्वार, पौडी गढवाल तथा जनपद देहरादून में अपनी सेवा प्रदान की गयी।
03- श्री जनार्दन सिंह उ0नि0स0पु0, इनका सेवाकाल कुल 40 वर्ष 01 माह 20 दिवस का रहा। सेवाकाल के दौरान इनके द्वारा 39 पीएसी मिर्जापुर, 40 पीएसी हरिद्वार, 43 पीएसी एटा, 41 पीएसी गाजियाबाद, 40 पीएसी हरिद्वार तथा जनपद देहरादून में अपनी सेवा प्रदान की गयी।
04- श्री प्रकाश चन्द्र, उ0नि0वि0श्रे0 40 स0पु0, इनका सेवाकाल कुल 39 वर्ष, 11 माह, 29 दिवस का रहा। सेवाकाल के दौरान इनके द्वारा जनपद पौडी गढवाल, उत्तरकाशी, टिहरी गढ़वाल, तथा जनपद देहरादून में अपनी सेवा प्रदान की गयी।
05- श्री गोपाल सिंह, उपनिरीक्षक वि0श्रे0 80 स0पु0, इनका सेवाकाल कुल 40 वर्ष 10 माह 14 दिवस का रहा। सेवाकाल के दौरान इनके द्वारा जनपद उत्तरकाशी, चमोली, रूद्रप्रयाग तथा जनपद देहरादून में अपनी सेवा प्रदान की गयी।
06- श्री अकबर सिंह , उपनिरीक्षक वि0श्रे0 95 स0पु0, इनका सेवाकाल कुल 41 वर्ष 04 माह 29 दिवस का रहा। सेवाकाल के दौरान इनके द्वारा जनपद पौड़ी गढवाल, उत्तरकाशी, चमोली तथा जनपद देहरादून में अपनी सेवा प्रदान की गयी।
07- श्री केशवानन्द, उ0नि0वि0श्रे0, इनका सेवाकाल कुल 40 वर्ष 10 माह 14 दिवस का रहा। सेवाकाल के दौरान इनके द्वारा जनपद चमोली, उत्तरकाशी, टिहरी गढवाल तथा जनपद देहरादून में अपनी सेवा प्रदान की गयी।
08- सुश्री सुशीला देवी, मु0आ0वि0श्रे0 120 ना0पु0 इनका सेवाकाल कुल 35 वर्ष 06 माह 01 दिवस का रहा। सेवाकाल के दौरान इनके द्वारा जनपद मुजफ्फरनगर, टिहरी गढवाल, हरिद्वार,तथा जनपद देहरादून में अपनी सेवा प्रदान की गयी।
09- श्री गणेश भट्ट, मु0आ0एम0टी0 इनका सेवाकाल कुल 40 वर्ष 05 माह 15 दिवस का रहा। सेवाकाल के दौरान इनके द्वारा 43 पीएसी लखनऊ, 40 पीएसी हरिद्वार, बिजनौर, सहारनपुर, गाजियाबाद,तथा जनपद देहरादून में अपनी सेवा प्रदान की गयी।
10- श्री मोर सिंह मु0आ0वि0श्रे0 66 ना0पु0 इनका सेवाकाल कुल 39 वर्ष 11 माह 29 दिवस का रहा। सेवाकाल के दौरान इनके द्वारा जनपद चमोली, उत्तरकाशी तथा जनपद देहरादून में अपनी सेवा प्रदान की गयी।
11- श्री मन बहादुर थापा, चतुर्थ श्रेणी कुक इनका सेवाकाल कुल 33 वर्ष 02 माह 28 दिवस का रहा। सेवाकाल के दौरान इनके द्वारा जनपद देहरादून में अपनी सेवा प्रदान की गयी।
विदाई समारोह के दौरान सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारी/कर्मचारीगणों के परिवारजनों के अतिरिक्त पुलिस परिवार के अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।
#uttrakhandpolice #police #news #retirement