मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व  में प्रदेश सरकार के शानदार 100 दिन स्वागतयोग्य: मदन कौशिक

देहरादून,भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन कौशिक ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व  में प्रदेश सरकार के सफल 100 दिन को जनता की उम्मीदों व पार्टी दृष्टि पत्र के संकल्पों को पूर्ण करने वाला बताया । उन्होने समस्त पार्टी कार्यकर्ताओं की तरफ से मुख्यमंत्री सिंह धामी और उनकी समस्त कैबिनेट को बधाई देते हुए कहा कि इस अल्पकाल में भी विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारना पीएम मोदी द्धारा तय लक्ष्य, 2025 तक उत्तराखंड का दशक बनाने के लिए भाजपा सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है ।
   मदन कौशिक ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्धारा दिये सबका साथ, सबका विश्वास व सबका विकास के मूल मंत्र को अपनानते हुए मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व  में प्रदेश सरकार के शानदार 100 दिन स्वागतयोग्य हैं ।उन्होने स्पष्ट किया कि प्रदेश की भाजपा सरकार चुनाव के दौरान और चुनाव से पूर्व प्रदेश की महान जनता से किए संकल्पों को पूरा करने की दिशा में आगे बढ़ रही है | चाहे राज्य में ’यूनिफॉर्म सिविल कोड’ का ड्राफ्ट तैयार करने हेतु कमेटी का गठन करना हो, चाहे अंत्योंदय परिवारों को तीन सिलेण्डर मुफ्त उपलब्ध करवाने का निर्णय हो, चाहे चारधाम सर्किट में आने वाले सभी पूजा स्थलों में सुविधाओं को बेहतर बनाने की बात हो या कुमायूं क्षेत्र के प्राचीन मंदिरों को मानसखण्ड मंदिर माला मिशन के अंतर्गत विकसित करने की योजना हो । पर्वतीय क्षेत्रों में केदारनाथ, हेमकुंड साहिब जैसे धार्मिक स्थलों व अन्य पर्यटक स्थलों में रोपवे नेटवर्क का जाल बिछाने की दिशा में हमारी सरकार बढ़ रही है | हमारी सरकार ने व्यापारी दुर्घटना बीमा योजना की धनराशि को 5 लाख रूपए से बढ़ाकर 10 लाख किया, राज्य के वीरता पदक से सम्मानित सैनिकों को देय एकमुश्त अनुदान में वृद्धि की, आंगनबाड़ी और आशा स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं, पर्यावरण मित्रों और शिक्षा मित्रों के मानदेय में भी बढ़ोतरी करने का प्रशंसनीय कार्य किया है ।  धामी सरकार ने भूतपूर्व सैनिकों एवं युवाओं को हिम प्रहरी योजना के अंतर्गत राज्य के अंतर्राष्ट्रीय सीमाओं के निकटवर्ती जिलों में बसाने के लिये सभी आवश्यक सहायता प्रदान करने का निर्णय किया है।
      प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने अब तक के कार्यकाल में उत्तराखण्ड के लिये सवा लाख करोड़ रूपए से अधिक की जो भी परियोजनाएं प्रदेश के लिए स्वीकृत की, उनमें इस सरकार में भी तीव्र  गति से कार्य हो रहा है | चाहे वह श्री बद्रीनाथ श्री केदारनाथ धाम में पुनर्निर्माण व विकास के मास्टर प्लान की बात हो, चाहे ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना तेज गति से हो रहे काम में सहयोग की बात हो, चाहे टनकपुर-बागेश्वर और डोइवाला से गंगोत्री-यमुनोत्री रेललाइन के सर्वे की जिक्र करें या हरिद्धार-देहरादून रेललाइन के दोहरीकरण का काम हो | प्रदेश में सड़क कनेक्टीविटी में सुधार के लिए चारधाम ऑलवेदर सड़क के साथ कुमायूं क्षेत्र में अनेकों परियोजना पर कार्य द्रुत गति से हो रहा है | उन्होने बताया कि इसके अतिरिक्त भारत सरकार ने 526 करोड़ की लागत से बाह्य सहायतित परियोजना ‘उत्तराखण्ड इंटिग्रेटेड हार्टिकल्चर डेवलपमेंट प्रोजेक्ट’, 38 छोटे नगरों में पेयजल के लिए 1600 करोड़ की लागत से ‘उत्तराखण्ड अर्बन वाटर सप्लाई प्रोजेक्ट’ और 2021 करोड़ लागत की सौंग परियोजना महत्वपूर्ण पेयजल योजनाएं स्वीकृत की हैं जिन्हे बेहतर तरीके से धरातल पर उतारने की दिशा में धामी सरकार कार्य कर रही है । दशकों से लंबित 300 मेगावाट की लखवाड़ बहुद्देशीय परियोजना पर भी हमारी सरकार में तेजी से काम हो रहा है |
    श्री कौशिक ने कहा कि प्रदेश सरकार पार्टी के अंत्योंदय के सिद्धांत पर कार्य कर रही है जिसके लिए जरूरी था सिस्टम एवं उसकी कार्यप्रणाली का सरलीकरण, समाधान एवं निस्तारीकरण होना । अपणि सरकार पोर्टल, ई-केबिनेट, ई-ऑफिस, सीएम डैश बोर्ड उत्कर्ष, सीएम हेल्पलाईन 1905, सेवा का अधिकार और ट्रांसफर एक्ट की पारदर्शी व्यवस्था जिसकी एक बानगी हैं | बेहतर एयर कनेक्टीविटी की दिशा में आज उत्तराखण्ड पहला राज्य बना हैं जहां उड़ान योजना में हेली सर्विस शुरू की गई है। इनके अलावा 1930 करोड़ से टिहरी लेक डेवलपमेंट का काम किया जा रहा है, ऋषिकेश में अर्न्तराष्ट्रीय कन्वेन्सन सेन्टर तथा वैलनेस सिटी को नीति आयोग ने चयनित किया है, ऊधमसिंहनगर में एम्स का सैटेलाईट सेंटर, देश का पहला ड्रोन एप्लीकेशन सेंटर, सीपेट, कोस्ट गार्ड भर्ती सेंटर, सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ऑन नेचुरल फाईबर जैसी अनेक उच्च स्तरीय संस्थाएं राज्य में लायी गईं हैं। कोरोना से प्रभावित पर्यटन, परिवहन व संस्कृति क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए लगभग 200 करोड़, चिकित्सा क्षेत्र के लिए 205 करोड़ जबकि महिला स्वयं सहायता समूहों और राज्य सरकार की स्वरोजगार योजनाओं से जुड़े लाभार्थियों को 118 करोड़ रूपए की व्यवस्था व कोविड से प्रभावित परिवारों के निराश्रित बच्चों के लिए वात्सल्य योजना जैसा सरहनीय कार्य भी धामी सरकार ने किये ।
 उन्होने कहा, जहां एक और मुख्यमंत्री पलायन रोकथाम योजना के लिए बजट में 25 करोड़ रूपए धनराशि का प्रावधान किया वहीं दूसरी तरफ राज्य के युवाओं को विदेश में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाने के लिये विदेश रोजगार प्रकोष्ठ के गठन की स्वीकृति दी । राजकीय स्कूलों के कक्षा 10 और 12 के छात्र-छात्राओं और गवर्नमेण्ट डिग्री कॉलेजों के छात्रों को टैबलेट उपलब्ध कराना, राज्य निशुल्क जांच योजना के दायरे में 207 प्रकार की पैथेलॉजिकल जांचों को लाना । भाजपा सरकार में आयुष्मान योजना के अंतर्गत अब तक 4 लाख 80 हजार से अधिक मरीज मुफ्त इलाज सुविधा मिल चुकी हैं जिस पर 755 करोड़ से अधिक का व्यय किया जा चुका है।
इसके अतिरिक्त प्रधानमंत्री आवास योजना में लगभग 55 हजार गरीबों को आवास दिये जाने का लक्ष्य रखना, किसानों को तीन लाख रूपए और महिला स्वयं सहायता समूहों को पांच लाख रूपए तक का ऋण बिना ब्याज के उपलब्ध कराना, किसानो के लिए ‘‘फार्म मशीनरी बैंक’’ की कृषि उपकरण योजना शुरू करना, चाय बागान धौलादेवी, मुन्स्यारी, बेतालघाट को जैविक चाय बागान में परिवर्तीत किया जाना, गोवंश की सुरक्षा और संरक्षण के लिये गौ सदनों की स्थापना हेतु बजट को इस वर्ष छः गुना बढ़ाना, खेल और खिलाड़ियों के प्रोत्साहन के लिए नई खेल नीति लाना जैसे अनेकों उपलब्धियां हमारी सरकार ने हासिल की हैं |
मदन कौशिक ने कहा कि पुष्कर सिंह धामी के नेत्रत्व में हमारी भाजपा सरकार मोदी द्धारा इस सदी के तीसरे दशक को उत्तराखंड का दशक बनाने की दिशा में जनता के सहयोग से आगे बढ़ रही है | उन्होने विश्वास जताते हुए कहा कि राज्य की कार्य संस्कृति में सकारात्मक बदलाव लाते हुए हम देवभूमि को 2025 तक देश के शीर्ष राज्यों में शामिल करने में अवशय सफल होंगे ।