योग प्रशिक्षण शिविर में बच्चों ने सीखे विभिन्न आसन

योग प्रशिक्षण शिविर में बच्चों ने सीखे विभिन्न आसन

देहरादून , अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत एवं डीडी कॉलेज के संयुक्त तत्वाधान में योग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ माधव शाखा राजकीय इंटर कॉलेज खुडबुडा देहरादून में किया गया। बच्चों ने विभिन्न असान सीखे और स्वास्थ्य लाभ के गुर जाने।

शिविर का उद्घाटन डीडी कॉलेज याेग प्रमुख श्रीमती दीपिका जोशी जी , राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ माधव शाखा रामनगर देहरादून संघचालक श्री रामनिवास गुप्ता जी और अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत उत्तराखंड प्रांत के आरोग्य आयाम प्रमुख डॉक्टर अमित जी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर योगाचार्य डॉ दीपिका जोशी के निर्देशन में योगाचार्य हरमिंदर जी, योगाचार्य सोनिया जी ,योगाचार्य मेघा जी  के द्वारा बच्चों को योग के प्रारंभिक आसनों और प्राणायामों से अवगत कराया गया। खासकर सूर्य नमस्कार, ताड़ासन, भस्त्रिका प्राणायाम, हास्य आसन, कपाल भाति, ताली वादन, अनुलोम-विलोम आदि प्राणायम पर बच्चों ने आश्चर्यजनक प्रदर्शन किया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ अमित जी ने कहा कि योग को अपनाकर मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ रहते हैं, इस अवसर पर योगाचार्य डॉ दीपिका जोशी ने कहा कि इस तरह का आयोजन से बच्चों में स्किल डेवलपमेंट की गुंजाइश अधिक होती है। अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के संगठन मंत्री हरिशंकर सिंह ने कहा कि योग शिविर 18 जून 2022 तक चलेगा और बच्चों से भिन्न-भिन्न प्रकार के रचनातकम कार्य करवाये जायेंगे।
इस अवसर पर रामनिवास गुप्ता ,वीरेंद्र गोयल , राजकुमार शर्मा , और छात्र आदि उपस्थित रहे।