विधायक सहदेव सिंह पुंडीर ने शीशमबाड़ा स्थित सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट के संबंध में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि दल के साथ नगर आयुक्त मनुज गोयल से मुलाकात की।

देहरादून, सहसपुर विधायक सहदेव सिंह पुंडीर ने शीशमबाड़ा स्थित सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट के संबंध में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि दल के साथ नगर आयुक्त मनुज गोयल से मुलाकात की।

इस दौरान विधायक ने उक्त सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट से उठने वाली दुर्गंध के निवारण व उसे अन्यत्र स्थानांतरित करने के संबंध में नगर आयुक्त को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

नगर आयुक्त द्वारा मौके पर अवगत कराया गया कि अन्य बाहरी क्षेत्रों जैसे विकासनगर, मसूरी, देहरादून महानगर आदि का कूड़ा उक्त प्लांट में ना आए , इस संबंध में वे प्रशासन से बात करेंगे, जिससे प्लांट से उठने वाली अत्यधिक दुर्गंध से जनता को निजात मिल सकें । इसके अलावा नगर आयुक्त ने जिलाधिकारी देहरादून से भी मिलकर जल्द से जल्द प्लांट को अन्यत्र स्थानांतरित करने के संबंध में वार्ता करने की बात कही।

इस अवसर पर अनिल नौटियाल , गणेश रतूड़ी, नरगिस कुमार, कुसुम भट्ट, ममता ठाकुर, बीना बमराड़ा, ललित चतुर्वेदी, सुरजीत सिंह नखौलिया, संजय सहगल, दिनेश तिवारी, अरुण प्रकाश भट्ट आदि क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि विधायक के साथ मौजूद रहें।