मेयर गौरव गोयल ने पेयजल सचिव नितेश झा से मुलाकात कर उक्त समस्या के निदान हेतु वार्ता की

रुड़की।मेयर गौरव गोयल ने जानकारी देते हुए बताया कि रुड़की नगर वासियों के लिए पेयजल की समस्या को दूर करने के लिए शासन स्तर पर लगातार पत्र भेजकर अवगत कराया जाता रहा है।नगर के वार्ड आदर्श नगर,कृष्णा नगर एवं सोलानीपुरम में नए नलकूप लगाने के लिए विभाग से लगातार मांग की जाती रही है।इसी संदर्भ में मेयर गौरव गोयल ने पेयजल सचिव नितेश झा से मुलाकात कर उक्त समस्या के निदान हेतु वार्ता की तथा पूर्व में भेजे गए मांग पत्र पर तुरंत कार्रवाई करने की पेयजल सचिव से मांग की है।मेयर गौरव गोयल ने बताया कि पेयजल सचिव नितेश झा द्वारा नगर वासियों को पेयजल की समस्या से निदान हेतु उक्त मांग पत्र पर अति शीघ्र उचित कार्रवाई किए जाने का आश्वासन दिया गया है।मेयर गौरव गोयल ने उन्हें बताया कि रुड़की नगर के कई वार्डों के निवासियों द्वारा विगत अनेक वर्षों से पेयजल की समस्या को लेकर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इन सभी वार्डों में नलकूप लगाए जाने से वार्ड वासियों को काफी राहत मिलेगी और इनकी पीने की समस्या दूर होगी।पार्षद प्रतिनिधि रमेश चंद्र जोशी तथा सचिन कश्यप भी इस मौके पर मौजूद रहे।