हरिद्वार, देसी गाय आधारित है प्राकृतिक खेती ही सुधारे की किसान और जमीन की हालात दोगुना नहीं 5 * आय बढ़ेगी किसान की ,भारतीय किसान संघ नारसन खंड की जो हरिद्वार जनपद का अंतिम विकासखंड है की पहली बैठक नारसन विकासखंड के उदल हेडी गांव में कृष्ण पाल सिंह के आवास पर संपन्न हुई ,जिसमें कुंभरादा ठस्का और उदल हेडी सहित आधा दर्जन गांव के लोगों ने भाग लिया जिसके अध्यक्षता ठस्का निवासी सुभाष राणा ने की और संचालन उदल खेड़ी निवासी अंकित पाल ने किया इस अवसर पर भारतीय किसान संघ उत्तराखंड के संगठन मंत्री सुकर्म पाल राणा ने किसानों से संगठन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने का आह्वान किया, उन्होंने हर परिवार में देशी गाय पालकर गो आधारित प्राकृतिक खेती करने का आग्रह किया उन्होंने 10 लीटर गोमूत्र 10 किलो गोबर आधा किलो गुड़ आधा किलो बेसन एक मुट्ठी मिट्टी जहां यूरिया ना पड़े हो पीपल का लखन का बरगद के वृक्ष के नीचे की मिट्टी एक ऐसे बर्तन में जिसमें 200 लीटर पानी आ जाए डालो पहले 3 दिन सुबह दोपहर शाम लकड़ी से घड़ी की सुई की तरह इसको चलाना है 3 दिन बाद तरल रूप में पलवा करते समय अथवा फसल में पानी लगाते समय इसका प्रयोग होगा यह 1 एकड़ का खास तैयार हो जाएगा इसके प्रयोग से खेती में जो बेहद आशा लागत बढ़ रही है वह कम होगी पर धीरे-धीरे लागत जीरो पर आ जाएगी जिसे जीरो बजट का नाम भी दिया गया है इसके अलावा किसान का उत्पादन सरसों गेहूं गन्ना 5 गुना महंगे दामों पर बिकेगा जिससे किसान की आय बढ़ेगी और जो पैसा रासायनिक खाद का भोजन करके बीमारी के माध्यम से डॉक्टर के पास जा रहा है वह किसान के पास ही रहेगा उसका हम सुदीप योग समाज के काम के लिए अपने बच्चों के भविष्य के लिए रिश्तेदारों की मदद के लिए करते रहेंगे मनुष्य माल का काम भी आगे बढ़ेगा अगली बैठक 7 जुलाई को गांव ठस्का में सुनिश्चित की गई इससे पूर्व ठस्का गांव की ग्राम समिति की बैठक 25 जून को होगी उदल हेडी हेडी की ग्राम समिति की बैठक 15 जून को होगी कुंभराधा की 20 जून को होगी इससे पूर्व भगवानपुर विकासखंड की बैठक धीर माजरा में होनी थी किंतु उसमें ग्राम समिति के व्यक्ति नहीं आ पाए जिस कारण बैठक स्थगित की गई वह बैठक पुणे 14 जून को भगवानपुर में होगी इस अवसर पर मास्टर नकली राम मास्टर अतर सिंह बनारसी दास सोरन सिंह डॉक्टर यशपाल सिंह 2 गांव के मात्र 5 लोग पहुंचे संगठन मंत्री उत्तराखंड सुकर्म पाल राणा कार्यकर्ताओं की कार्यप्रणाली पर काफी नाराज दिखाई दिए और संगठन का कार्य जमीन पर क्या ग्राम समिति का गठन पूर्ण की मासिक बैठक पर जोर दिया झारखंड की बैठक में अन्य लोगों के अलावा हरि ओम राणा कृष्ण पाल सिंह विजेंद्र सैनी प्रशांत सैनी राज सिंह राणा शिवराज मोनू उर्फ मनोज कुमार अमित कुमार लोकेश कुमार विजय सिंह सत्यपाल सिंह आदि ने अपने विचार व्यक्त किए और संगठन को मजबूत करने का संकल्प लिया इस दौरान 2 सितंबर किसान दिवस भगवान राम जयंती भाद्रपद शुक्ल पक्ष छठ को देशी हल का पूजन करके मनाई जाएगी गोपाष्टमी कार्तिकेय शुक्ल पक्ष अष्टमी देसी गाय का पूजन करके भारत माता पूजन 26 जनवरी को तथा किसान संघ का स्थापना दिवस 4 मार्च को अपनी-अपनी ग्राम समिति में मनाने का निर्णय लिया ,