प्रधानाचार्य डॉ रविंद्र सैनी के द्वारा चलाए जा रहे बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान मे सहयोग के लिए कई समाजसेवी आए आगे विद्यालय की निर्धन छात्राओं को आर्थिक सहायता धनराशि वितरित की गई
सहसपुर,श्री गुरु राम राय इंटर कॉलेज सहसपुर में प्रधानाचार्य डॉ रविंद्र सैनी के द्वारा चलाए जा रहे बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत विद्यालय की निर्धन छात्राओं का आर्थिक सहयोग करते हुए धनराशि वितरित की गई । साथ ही हिमगिरि ज़ी यूनिवर्सिटी के द्वारा छात्राओं और महिलाओं के साथ होने वाले उत्पीड़न के खिलाफ आवाज उठाने के लिए जागरूक किया गया। प्रधानाचार्य डॉ रविंद्र सैनी विगत वर्षों से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत निर्धन बालिकाओं की सहायता करते रहे हैं जिन से प्रेरित होकर विद्यालय के शिक्षकों एवं समाजसेवियों ने भी उनका सहयोग किया, जिसमें सभी ने मिलकर धनराशि एकत्रित करके छात्राओं को वितरित की।
इनमें चिंतामणि कोटनाला पूर्व प्रधानाचार्य, अनिल गुप्ता सेवानिवृत्त प्रवक्ता मनीष गर्ग, विजय भट्ट , वीरेंद्र पेटवाल, अर्जुन लाल कोहली तथा विद्यालय के वर्तमान शिक्षक जयंत कुमार सिंह, अलका, हेमा ,दीपक रावत, विभा , सुरेंद्र कुमार मदान, सत्यपाल चौहान आदि ने सहायता राशि प्रदान की। इन सभी को मुख्य अतिथि के द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि नैनीताल हाई कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश राजेश टंडन, शिक्षा निदेशक डॉ आर के कुंवर तथा हिमगिरि ज़ी यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डॉ बी एस नागेंद्र पाराशर, विद्यालय के प्रबंधक प्रतिनिधि चंद्रमोहन पायल ने दीप प्रज्वलित कर की। सभी अतिथियों को जी यूनिवर्सिटी की ओर से पौधे भेंट किए गए। अतिथि के रूप में कार्यक्रम में सम्मिलित हुए वृन्दावन के कथावाचक श्याम सुंदर महाराज ने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान में पूरे देश से लोगों को जोड़ने की बात कही और अभियान के संस्थापक रविंद्र सैनी को आशीर्वाद प्रदान किया। इस अवसर पर शिक्षा निदेशक आर के कुंवर ने प्रधानाचार्य द्वारा चलाए जा रहे बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान को एक पुण्य अभियान बताया और उनके इस कार्य को बहुत सराहा। साथ ही पूर्व न्यायधीश राजेश टंडन ने छात्राओं को कानून की अनेक जानकारियां प्रदान की। इस अवसर पर प्रधानाचार्य डॉ रविंद्र सैनी ने बेटियों के लिए भजन भी गाया। हिमगिरि ज़ी यूनिवर्सिटी के छात्रों के द्वारा अभी कानून विषय पर भाषण प्रस्तुत किए गए कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता जयंत कुमार सिंह तथा प्रोफेसर रिचा शर्मा के द्वारा किया गया। इस अवसर पर मनमोहन सिंह रौतेला,आलोक बिजल्वान, मुकेश कुमार ,आशीष कंडवाल, इनायत अली, रूबी,नैना, संजीदा, कुलदीप जोशी, संजय गैरोला, विक्रांत, अर्चना रावत, मेघा, शिवानी, आभा, अंशु, नफीसा, नौशाद, धारा सिंह, रितु, श्यामलाल आदि उपस्थित थे।