अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत उत्तराखंड के डॉ राजीव कुरेले बने प्रांतीय अध्यक्ष और हरिशंकर सैनी संगठन मंत्री

देहरादून, ,अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत उत्तराखंड प्रांत कार्यकारिणी की ऑनलाइन बैठक आयोजित की गई , बैठक में नई कार्यकारिणी की घोषणा भी की गई,
इस अवसर पर अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य भगवती प्रसाद शर्मा ने कहा कि शोषण मुक्त समाज की स्थापना ग्राहक पंचायत का प्रमुख उद्देश्य है। गरीब से गरीब, नीचे से नीचे तबके के व्यक्ति की आर्थिक समस्याओं का समाधान कर, उसे आत्मनिर्भर बना कर समाज की आर्थिक बुराइयों के प्रति संघर्ष करने की प्रेरणा देने का कार्य ग्राहक पंचायत करता है। इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए सभी को मिल कर प्रत्यन करने होंगे।

इस अवसर पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दुर्गा प्रसाद सैनी जी ने कहा कि पिछले 45 वर्षों में ग्राहक पंचायत का कार्य पूरे देश के सभी प्रांतों में स्थापित हुआ है। जहां पर भी अर्थ के बदले कोई कार्य किया जाता है वहां ग्राहक पंचायत का कार्य क्षेत्र आता है। पूर्व से टेलीफोन में, बिजली में, नगर निगम में, विकास प्राधिकरण में, रियल स्टेट में, खाद्य पदार्थों में, अस्पतालों में, चिकित्सा में सभी जगह इसका कार्य क्षेत्र है। यहां तक कि विद्यालयों में भी छात्रों के बीच भी संगठन क्रियाशील है।

बैठक में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं सर्व आयाम प्रमुख श्री दुर्गा प्रसाद सैनी जी वरिष्ठ अधिवक्ता की उपस्थिति में क्षेत्र संगठन मंत्री भगवती प्रसाद शर्मा जी ने उत्तराखंड प्रांत की कार्यकारिणी के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव तथा कोषाध्यक्ष के लिए अनुमोदित नामो की भी घोषणा की गई। निवर्तमान प्रान्त संगठन मंत्री लाखन सिंह ने विगत कार्यकारिणी के सभी सदस्यों के सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।
श्री भगवती जी ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर पर साधारण सभा की बैठक 22 अप्रैल 2022 काे प्रस्तावित है जिसके पूर्व वर्ष 2022 से 3 वर्षों के लिए उत्तराखंड प्रान्त के नवीन कार्यकारिणी के नामों की घोषणा भी श्री भगवती जी के द्वारा की गई। प्रांत कार्यकारिणी में संरक्षक श्री राजेश शर्मा ,अध्यक्ष डॉ राजीव कुरेले , श्री राजीव सिरोही बरिष्ठ उपाध्यक्ष , श्री जीतेन्र्द सिह यादव उपाध्यक्ष , डॉ भूपेन्र्द गंगवार उपाध्यक्ष श्री हरीशंकर सैनी संगठन मंत्री, श्री प्रकाश पाटनी एडवोकेट, सह संगठन मंत्री ,श्री अनूप प्रकाश भारद्वाज ,सचिव श्री संजय शर्मा ऐडवोकेट रूडकी सह सचिव , श्री मोहन सिंह बिष्ट एडवोकेट , सह सचिव , श्री वीरभद्र असवाल, विघि सलाहकार , जितेश सिंह कोषाध्यक्ष , श्री छत्रपाल सिंह, प्रचार प्रसार प्रमुख श्री पूर्णानंद कार्यालय मंत्री , श्रीमती राधिका नागरथ महिला संयोजक , श्रीमती आनंदी जीना महिला सह संयोजक,श्रीमती भारती आनंद जी महिला सह संयोजक , श्री मनीष भरद्वाज एडवोकेट, व्यवहार आयाम प्रमुख, श्री नीरज शुक्ला ,शिक्षक आयाम प्रमुख , श्री कांतिवल्लभ जोशी , आहार आयाम प्रमुख, श्री सुमन नोटियाल ऐडवोकेट उत्तरकाशी, सह व्यवहार प्रमुख , डॉ पायल अगृवाल, आवास आयाम प्रमुख , श्रीमती ज्योति आर्या आहार आयाम प्रमुख , डॉ अमित तमादड्डी आरोग्य आयाम प्रमुख ,श्री आशीष भार्गव सदस्य
श्री कमल गुप्ता , श्री भूपेश त्यागी जी सदस्यता प्रभारी एवं सदस्य मनोनीत हुए। इनके नाम की घोषणा की गई।

बैठक में दुर्गा प्रसाद सैनी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष , डॉ राजीव कुरेले प्रांतीय अध्यक्ष, लाखन सिंह पूर्व संगठन मंत्री, भूपेंद्र गंगवार प्रांतीय उपाध्यक्ष , अनूप भारद्वाज प्रान्त सचिव, मोहन सिंह बिष्ट प्रांतीय सह सचिव प्रकाश पाटनी डॉ अमित तमादड्डी , देवेंद्र , शौर्य कुमार ,आनंदी जीना, हरिशंकर सैनी सहित नये कार्यकारिणी के सदस्य एवं आयाम प्रमुख उपस्थित रहे।