हरिद्वार,भारतीय किसान संघ हरिद्वार जनपद की जिला बैठक गुर्जर धर्मशाला ज्वालापुर हरिद्वार में संपन्न हुई, इसमें स्वावलंबी किसान संपन्न गांव समर्थ भारत को ध्यान में रखकर जिला अध्यक्ष राज सिंह उर्फ राकेश चौधरी की अध्यक्षता और जिला मंत्री ठाकुर जसपाल सिंह की संचालन में संपन्न हुई, इसमें प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमान सुधीर शाही प्रदेश कार्यसमिति सदस्य नवनीत मिश्रा जी प्रदेश उपाध्यक्ष सतपाल राणा जी प्रदेश कोषाध्यक्ष कुशल पाल प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विजय त्यागी जी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मास्टर नकली राम जी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुधीर कुमार और उत्तराखंड के संगठन मंत्री सुकर्म पाल राणा ने अपने विचार रखें और संगठन को मजबूत करने का संकल्प लिया, इस दौरान 25 मई को खानपुर विकासखंड की बैठक जय शंकर मंदिर कानपुर में होगी, 10 मई को बहादराबाद खंड की बैठक 28 मई को लक्सर विकासखंड की बैठक मोरनी 29 मई को ,भगवानपुर विकासखंड की बैठक धीर माजरा 30 मई को ,रुड़की विकासखंड की बैठक भगोड़ी में और 31 मई को, नारसन खंड की बैठक श्री सिरौली में होगी ,खानपुर की बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमान सतपाल राणा जी और भगवानपुर की बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमान सतपाल राणा जी रुड़की में ,कुशल पाल जी लक्सर विकासखंड की बैठक में मास्टर नकली राम जी, नारसन की बैठक में संगठन मंत्री श्री राणा जी और बहादराबाद के लिए सुधीर चौधरी खंड के प्रभारी सुनिश्चित किए गए ,बैठक में गन्ना भुगतान शिविर करने और गन्ना रहने तक चीनी मिलों को चला जाने की समस्याएं उठाई, साथ ही किसान संघ के लोगों ने कहा के पहाड़ों पर कृषि यंत्रों में जो अनुदान दिया जाता है वह 80% होता है जबकि मैदानी क्षेत्र में मात्र 40% कृषि यंत्र अनुदान दिया जाता है ,जबकि दोनों जगह बराबर अनुदान होना चाहिए, मैदानी क्षेत्रों में भी बढ़ाकर 80% किया जाए ,इसके अलावा विकास खंडों की बैठक में सभी ग्राम समिति के फार्म विकासखंड के फार्म और जिला कार्यसमिति के फार्म पूर्ण करके लाने की अपील अपील की, ताकि हमारी सभी ग्राम समिति का विवरण प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमान सुधीर शाह ने संगठन मजबूत करने के लिए हरगांव की मासिक बैठक विकासखंड की मासिक बैठक और जिले की मासिक बैठक करने पर जोड़ दिया, क्योंकि एक व्यक्ति किसी समस्या का समाधान नहीं निकाल सकता ,ग्राम समिति की मासिक बैठक के बाद 25 लोग हमारे पास हो जाएंगे और हमारे हर समस्या का समाधान होगा, संगठन मंत्री श्री राणा ने कहा कि हम एक दूसरे की आलोचना न करके उसके कार्यों की प्रशंसा करें ,ताकि उसका मन उत्साहित होगा ,
इस अवसर पर सत्यपाल राणा जी ने संगठन को मजबूत करने पर बल दिया ,प्रदेश कोषाध्यक्ष श्रीमान कुशल पाल जी ने सभी का आभार व्यक्त किया ,
बैठक में बैठक में राजपाल सिंह , पूर्व जिला मंत्री नेत्रपाल सिंह ,मास्टर बनारसी दास ,गोरख सिंह, राजेश कुमार, कालूराम चौहान ,जिला उपाध्यक्ष अभिषेक कुमार ,मास्टर अतर सिंह आदि ने भी अपने विचार व्यक्त और संगठन मजबूत करने का आह्वान किया, इस दौरान सर्वसम्मति से प्रदेश और केंद्र में जनसंख्या नियंत्रण कानून और समान नागरिक संहिता पास करने की मांग की ,ताकि इस राष्ट्र की एकता अखंडता को मजबूत रखा जा सके,