वैशाखी पर्व सकुशल संपन्न कराने को हरिद्वार पुलिस है तैयार, DIG/SSP द्वारा फोर्स को किया गया ब्रीफ

वैशाखी पर्व सकुशल संपन्न कराने को हरिद्वार पुलिस है तैयार, DIG/SSP द्वारा फोर्स को किया गया ब्रीफ

हरिद्वार , यातायात पुलिस लाईन कमलदास कुटिया मे DIG/SSP डॉ0 योगेन्द्र सिंह रावत द्वारा वैशाखी पर्व मे नियुक्त जनपद एवं बाहरी जनपदों से आये हुए पुलिस बल को ब्रीफ किया गया। उक्त अवसर पर SP सिटी स्वंतन्त्र कुमार सिंह, SP ग्रामीण प्रमेन्द्र सिंह डोबाल, SP यातायात/अपराध मनोज कत्याल, समस्त क्षेत्राधिकारी, समस्त थाना प्रभारी तथा अन्य पुलिस एंव प्रशासन के अधि0/कर्म0गण मौजूद रहे।

महोदय द्वारा विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी लाखो की संख्या मे श्रद्धालुओं के आने की संभावना के दृष्टिगत सम्पूर्ण मेले की पुलिस व्यवस्था के प्रभारी SP सिटी स्वतन्त्र कुमार को नियुक्त किया गया है, जो सम्पूर्ण मेले की पुलिस व्यवस्था समय से कराने एवं कानून/शान्ति व्यवस्था एवं यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित रखने व पर्व को निर्विघ्न सकुशल सम्पन्न करायेंगे। पर्व के अवसर पर सम्पूर्ण मेला क्षेत्र को 04 सुपर जोन 15 जोन एवं 38 सैक्टर में विभाजित किया गया है।

CO सिटी एवं SHO कोतवाली नगर के नेतृत्व में मेला क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने के साथ ही भिखारियों को हटाने की कार्यवाही की जाएगी। साम्प्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के लिए सभी क्षेत्राधिकारी/थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र में संयुक्त रूप से भ्रमण करते हुए कोई साम्प्रदायिक या अन्य समस्या परिलक्षित होने पर तत्काल निराकरण किया जाएगा।

ब्रीफिंग के दौरान दिए गए महत्वपूर्ण निर्देश:-

1- कोई अधिकारी/कर्मचारी ड्युटी के दोरान अनावश्यक मोबाईल का प्रयोग नही करेंगे।
2-ट्रैफिक प्लान सभी को स्पष्ट रूप से मालूम होना चाहिये।
3-मेले के दोरान किसी भी तरह की अफवाहों को न फैलने दें, साथ ही चेतक/मोबाईल वाहन निरन्तर अपने-अपने क्षेत्रो मे भ्रमण पर रहेंगे।
4-मेले के दौरान गडबडी फैलाने वाले अराजक तत्वों पर सतर्क दृष्टि रखी जाए।
5-समस्त सैक्टर अधिकारी एवं जोनल अधिकारी अपने अधीनस्थों के साथ आज ही साय को अपने-अपने सैक्टरो मे गोष्ठी कर डयूटी मे आने वाली समस्या का निराकरण करें।
6-स्नान ड्यूटी में नियुक्त समस्त पुलिस अधिकारी एंव कर्मचारीगण आपस में कम्यूनिकेशन बनायें रखें, लगातार सम्पर्क में रहें, महत्वपूर्ण सूचनाओं को आपस में लगातार साझा करते रहें।
7-वाहनों को अनावश्यक रूप से मुख्य सड़क मार्ग या सम्पर्क मार्गों पर पार्क नही होने दिया जाएगा।
8-डियूटी पर नियुक्त अधि0/कर्म0 अपने प्रतिस्थानी के आने पर ही अपनी डियूटी प्वाइंट छोडेगा।
9-जल पुलिस बोट के साथ 24 घण्टे घाटो पर नियुक्त रहेगी।