पूर्णानंद घाट में महिलाओं ने पारंपरिक श्रद्धा एवं उल्लास के साथ मनाई गई रामनवमी ।
ऋषिकेश गंगा आरती ट्रस्ट ने पूर्णानंद घाट में कन्याओं ने किया हवन पूजन।
गंग सबलाओं ने रामनवमी के पर्व पर जलाये मिट्टी के दीए ।
ऋषिकेश,ऋषिकेश गंगा आरती ट्रस्ट, पूर्णानंद घाट में महिलाओं द्वारा की जा रही गंगा आरती में महिलाओं द्वारा चैत्र नवरात्र की नवमी तिथि पर माता सिद्धिदात्री की पूजा अर्चना की गई। रामनवमी के पर्व पर गंगा के पावन तट पूर्णानंद घाट पर महिलाओं के लिए समान अवसर, अधिकार एवं उत्तम स्वास्थ्य की प्रार्थना की गई। पूर्णानंद घाट पर रामनवमी का पर्व हर्षाेल्लास से मनाया गया साथ ही पूर्णानंद घाट में महिलाओं ने रामनवमी का पर्व पर जलाये मिट्टी के दीए और जय जय श्रीराम के नारों से पूर्णानंद घाट गूँज उठा, ऋषिकेश गंगा आरती ट्रस्ट ने पूर्णानंद घाट में कन्याओं ने किया हवन पूजन साथ ही रामनवमी के पर्व पर विशेष गंगा आरती की गई। देर शाम तक श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा।
शान्ति सिहं ने कहा कि भगवान श्रीराम हमारे रोम-रोम में रमे हैं, हर सांस में बसे हैं।
डॉ. ज्योति शर्मा ने कहा कि नवरात्र में कन्या पूजन से न सिर्फ मां आदि शक्ति प्रसन्न होती हैं बल्कि सुख व समृद्धि भी आती है शास्त्रों में भी कन्या पूजन या कन्या भोज को अत्यंत महत्वपूर्ण बताया गया है।
महिला गंगा आरती में मुख्य रूप आचार्य अभिनव पोखरियाल डायरेक्टर नमामि गंगे स्पिरिचुअल, दिल्ली से आनन्द गुप्ता, सुनीता जी, अनीता जी, प्रमिला जी, सरिता जी आदि महिलाओं ने गंगा आरती की।