उधम सिंह नगर,भारतीय किसान संघ उधम सिंह नगर की जिला बैठक फौजी मट कोटा मी ग्राम समिति की मासिक बैठक के संकल्प के साथ प्रदेश संरक्षक डॉक्टर डीएन मिश्रा खेता में संपन्न हुई ,जिला मंत्री जितेंद्र सिंह और जिला अध्यक्ष कृष्ण कांदा तिवारी ने किया प्रदेश अध्यक्ष श्रीमान भुवन विक्रम डबराल जी ने कहां संगठन मजबूत करने के लिए ग्राम समिति की मासिक बैठक के माध्यम से ग्राम समिति को सक्रिय करना होगा , उसके लिए विकासखंड की समिति से अकेले करनी होगी, क्योंकि विकास खंड के पदाधिकारी ग्राम समिति की बैठक में जाएंगे विकासखंड को सक्रिय करने के लिए जिले की समिति को सक्रिय करना होगा जिले की समिति का पदाधिकारी विकासखंड की मासिक बैठक में जाएगा जिले को सक्रिय करने के लिए प्रदेश को शेयर करना होगा प्रदेश की समिति का पदाधिकारी जीने की मासिक बैठक में जाएगा प्रांत प्रांत से जिला जिला से विकासखंड विकासखंड से ग्राम समिति सक्रिय होगी इस अवसर पर संगठन मंत्री उत्तराखंड सुकर्म पाल राणा ने ग्राम समिति विकासखंड के फार्म जिला मंत्री के पास जमा करने का आग्रह किया की तारीख निश्चित करने की बात कही ताकि विकासखंड के सभी पदाधिकारी और जिले के पदाधिकारियों का गहराई से संगठनों के परिचय हो सके दो दिवसीय अभ्यास वर्ग संपन्न कराने का निर्णय किया इस अवसर पर नव वर्ष के उपलक्ष में पत्रकार बंधुओं को सोल भेंट करके सम्मानित किया गया इसमें अमर उजाला तथा अमृत विचार कि पत्रकार बंधु उपस्थित हुए जिन को सम्मानित किया गया प्रदेश अध्यक्ष श्रीमान डबराल जी प्रदेश महामंत्री चौधरी कंवर पाल सिंह जिला अध्यक्ष तिवारी जी उत्तराखंड सेवा समिति राणा जी प्रदेश संरक्षक डॉ मिश्रा जी चोरों को सम्मानित किया इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री चौधरी और पाल सिंह प्रदेश उपाध्यक्ष सुधीर साहि प्रदेश शिवरक्षक डॉक्टर डीएन मिश्रा पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष ठाकुर जगदीश सिंह प्रदेश महिला प्रमुख चंद्र कला बहन जी नेवी संगठन को मजबूत कर आने का संकल्प चला महिलाओं के माध्यम से भी हर गांव में महिला प्रमुख हर विकासखंड पर मोहल्ला प्रमुख जिला और प्रदेश में महिला प्रमुख क्षेत्रीय करने का संकल्प लिया,
बैठक में मंजू देवी गदरपुर ,विकासखंड के अध्यक्ष हरे राम ,रुद्रपुर विकासखंड के अध्यक्ष सरदार जोगिंदर सिंह, देवेंद्र मालिक ,साहित्य लगभग 15 स्थानों की 50 के लगभग कार्यकर्ता उपस्थित रहे ,समस्या संगठन मंत्री श्री राणा ने सभी का आभार व्यक्त किया,