देहरादून, देहरादून जनपद भारतीय किसान संघ की ऋषिकेश नगर में गुमानीवाला ग्राम समिति की बैठक संपन्न हुई जिसमें ओम विहार कॉलोनी रोसा फार्म सहित 3 ग्राम समिति के लोग उपस्थित रहे ,जिसमें संगठन मजबूत करने का निर्णय लिया ,काश खंड कार्यसमिति के सदस्य ठाकुर सत्यभान सिंह राठौर के आवास पर बैठक संपन्न हुई ,
हर परिवार में देसी गाय पाल कर गो धारित प्राकृतिक खेती करने का निर्णय लिया ,इस अवसर पर ठाकुर मनीष कुमार, मोनू पुंडीर ,बादल चौहान ,श्रवण सिंह, प्रहलाद सिंह आदि ने अपने विचार व्यक्त करते हुए संगठन को मजबूत देकर आगे बढ़ाने का संकल्प लिया और आगामी किसान दिवस के मौके पर एक मोटरसाइकिल रैली किसान जागरण अभियान के तहत निकालने पर विचार किया गया साथ ही जिला अभ्यास वर्ग पर भी चर्चा हुई ,इसके साथ साथ हरिद्वार जनपद के नांगल उर्फ मेवाड़ खुर्द पूर्व प्रधान और पूर्व संघ के प्रचारक विजयपाल सैनी के आवास पर भारतीय किसान संघ की ग्राम बैठक संपन्न हुई, जिसमें विजेंद्र सैनी, नाथीराम और विजयपाल सैनी ने अपने विचार व्यक्त किए और संगठन मजबूत करने का संकल्प लिया, खंड कार्यसमिति के सदस्य विजयपाल सैनी ने अपने आसपास के कम से कम 5 गांव में ग्राम समितियों को सक्रिय करने का संकल्प लिया ,हर महा उनकी मासिक बैठक करने पर विचार किया गया, जिले की बैठक में अभ्यास वर्ग की तिथि तय होने पर विकासखंड के सभी पदाधिकारी जिला कार्यसमिति के सभी पदाधिकारी उस में भाग लेंगे और संगठन द्वारा प्राकृतिक खेती ,बिजली समस्या गन्ना समस्या बीज निर्माण सभी विषय पर विस्तार से चर्चा की जाएगी ताकि किसानों को भारतीय किसान संघ की योजनाओं का लाभ मिल सके ,हर परिवार में देसी गाय पालने का आग्रह किया गया ,इस अवसर पर ध्यान से उत्तराखंड के भारतीय किसान संघ संगठन मंत्री सुकर्म पाल राणा सभी कार्यकर्ताओं को आगे बढ़ने की प्रेरणा दी, हर माह अपनी ग्राम समिति की बैठक का निवेदन किया ताकि किसी कार्यकर्ता के समय आने पर उसका समाधान हम ग्राम समिति के लोग ही प्रशासन के अधिकारियों से वार्ता करके समाधान निकाल सकें ,