मुख्य सचिव डॉ.एस.एस.संधु ने सचिवालय में सिंगल विंडो सिस्टम के अंतर्गत लंबित आवेदनों के संबंध में बैठक की

देहारादून ,मुख्य सचिव डॉ.एस.एस.संधु ने सचिवालय में सिंगल विंडो सिस्टम के अंतर्गत लंबित आवेदनों के संबंध में बैठक की। बैठक में समस्त जिलाधिकारी भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उपस्थित रहे।मुख्य सचिव ने कहा कि निवेश राज्य के लिए बेहद जरूरी है और निवेश बढ़ाना राज्य सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि सिंगल विंडो सिस्टम के अंतर्गत प्राप्त आवेदनों पर तत्काल कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। निवेशकों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो इस बात पर भी ध्यान दिया जाए। मुख्य सचिव ने समस्त जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रत्येक 15 दिन में जनपद स्तर पर लंबित आवेदनों की मॉनिटरिंग करें साथ ही शासन स्तर पर संबंधित सचिव इसकी मॉनिटरिंग करते हुए निस्तारण सुनिश्चित करें। प्राप्त आवेदनों को टाइम बाउंड करते हुए समय से निस्तारित किया जाए। मुख्य सचिव ने राजस्व विभाग,आबकारी विभाग के अलावा जिलाधिकारी हरिद्वार व जिलाधिकारी उधमसिंह नगर को उनके स्तर पर लंबित आवेदनों पर तत्काल कार्रवाई करते हुए आवेदनों का निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने सभी विभागों को आपसी सामंजस्य से कार्य करने के निर्देश दिए।
May be an image of 13 people, people sitting, people standing, indoor and office