ग्राम रौनिया के निकटवर्ती द हेजल मून स्कूल में समस्त विद्यालय स्टाफ व वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ सत्र के शुभारंभ

चांदपर, ग्राम रौनिया के निकटवर्ती द हेजल मून स्कूल में समस्त विद्यालय स्टाफ व वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ सत्र के शुभारंभ में विद्यालय की उन्नति व बच्चों के उज्जवल भविष्य,उत्तम शिक्षा,हेतु यज्ञ करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।

इस अवसर पर सम्पूर्ण विद्यालय में भ्रमण करने का भी अवसर मिला, योग्य एवं संस्कारित स्टाफ ,हवादार, आधुनिक सुख-सुविधाओं से सुसज्जित कमरे, बच्चों के लिए एक बड़ा प्रार्थना कक्ष, बड़ा खेल मैदान,व बच्चों के खेल ने के समस्त संसाधन, बड़ा लैब, बड़ा पुस्तकालय,रक्षा, सुरक्षा,चिकित्सा, इत्यादि की सम्पूर्ण सुविधाएं उपलब्ध हैं। क्षेत्र के अधिकांश गांवों व शहरों के बच्चों पसंदीदा एक मात्र विद्यालय बनता जा रहा है। द हेजल मून स्कूल, जिसमें आये दिन भारतीय संस्कृति से जुड़े कार्य होते रहते हैं।मै तो यही कहूंगा,कि उत्तम शिक्षा हेतु अपने बच्चों को एक बार विद्यालय में जरूर भेजें।
महंत पं0रविन्द्र भारद्वाज संघर्षी जी महाराज
श्री विष्णु धाम मंदिर व आश्रम मौ0गोकुल नगर
चांदपुर बिजनौर उत्तर प्रदेश-मौ0-9412609580