लखनऊ। योगी आदित्यनाथ ने आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के तौर पर दूसरी बार शपथ ली। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेते ही उन्होंने एक नया इतिहास रच दिया है। योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह समेत देशभर के कई बड़े नेता और उद्योगपति मौजूद रहे। मंत्रिमंडल में उत्तराखंड की पूर्व राज्यपाल बेबीरानी मौर्य समेत पांच महिलाएं शामिल हैं।
सीएम योगी के साथ 52 और नेताओं ने मंत्री पद की शपथ ली. योगी की कैबिनेट में इस बार दो उपमुख्यमंत्री भी शामिल हैं, जिनमें केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक हैं. इनके अलावा सूर्य प्रताप शाही, सुरेश कुमार खन्ना, स्वतंत्र देव सिंह, बेबी रानी मोर्य, लक्ष्मी नारायण चौधरी, जयवीर सिंह, धर्मपाल सिंह, नन्द गोपाल गुप्ता ‘नन्दी’, भूपेंद्र सिंह चौधरी, अनिल राजभर, जितिन प्रसाद, राकेश सचान, अरविंद कुमार शर्मा, योगेन्द्र उपाध्याय, आशीष पटेल और संजय निषाद ने मंत्री पद की शपथ ली।
योगी सरकार के पहले कार्यकाल में मंत्री रहे कई नेताओं को दूसरी कैबिनेट में जगह नहीं मिली. इनमें जल शक्ति मंत्री रहे डॉक्टर महेंद्र सिंह, औद्योगिक विकास मंत्री रहे सतीश महाना, ऊर्जा मंत्री रहे श्रीकांत शर्मा, स्वास्थ्य मंत्री रहे सिद्धार्थ नाथ सिंह, जय प्रताप सिंह और ऐसे कई सारे नाम शामिल है। सीएम योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, अरुणाचल प्रदेश के सीएम पेमा खांडू, मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह, हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर, त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लव कुमार देव, गोवा के कार्यवाहक सीएम प्रमोद सावंत, असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा, कर्नाटक के सीएम बसवराज बोम्मई, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी मौजूद थे। विपक्षी नेताओं ने शपथ ग्रहण से दूरी बनाई।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण के बाद सीएम आवास पर आज रात्रि भोज का आयोजन होगा।