भारतीय किसान संघ उत्तराखंड के संगठन मंत्री सुकर्म पाल राणा ने अपने पैतृक गांव खेड़ा हटाना बागपत में फूलों की होली खेली

बागपत,भारतीय किसान संघ उत्तराखंड के संगठन मंत्री सुकर्म पाल राणा ने अपने पैतृक गांव खेड़ा हटाना बागपत में फूलों की होली खेली और फूलों से बने रंगों की होली खेली ,उन्होंने अपने परिवार के भैया भतीजे और गांव की और गांव के अल्लो के साथ पर्यावरण ध्यान में रखते हुए फूल तथा फूलों से बने रंगों के साथ जमकर मस्ती की ,

उन्होंने उन्होंने एकता भाईचारे को मजबूत करने की अपील की और जैसे होली में अग्नि लकड़ी खंडों को जलाकर राख कर देती है, वैसे अपने दोस्त भी भी आपसी मनमुटाव भाईचारे से दूर करने की अपील की, और हर कार्य राष्ट्रहित में चाय मतदान हो चाहे सामाजिक कार्य हो चाहे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का कार्य हो विराट हित को ध्यान में रखकर हम सब नियमित करते रहे यही सभी से प्रार्थना, निवेदन, आग्रह ,अपील ,इस मौके पर अंकित राणा, अनुज राणा ,संजीव राणा, योगेश कुमार, चौधरी नरेंद्र सिंह, चौधरी इकबाल सिंह ,लोकेंद्र कुमार सहित कई लोग उपस्थित थे