भारतीय किसान संघ ने अपना 43 वा स्थापना दिवस मनाया

जसपुर, भारतीय किसान संघ द्वारा उधम सिंह नगर जनपद की जसपुर तहसील के तीरथ नगर डैम मैं स्थित गुरु नानक देव पब्लिक स्कूल में भारतीय किसान संघ ने अपना 43 वा स्थापना दिवस मनाया ,

कार्यक्रम की अध्यक्षता सरदार गुरबख्श सिंह और संचालन जिला उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह उर्फ तूफानी ने किया ,

इस अवसर पर उत्तराखंड के संगठन मंत्री सुकर्म पाल राणा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि 43 वर्ष पूर्ण परम श्रद्धेय दत्तोपंत ठेकड़ी जी ने स्थापना की थी ,

उन्होंने भारतीय किसान संघ को पूर्णतया गैर राजनीतिक रखा श्री कृष्ण जी के बड़े भाई बलराम जी को आराध्य देवता माना और उनको भगवान की संज्ञा दी अक्षांश एक से एक झटके लिए और किसान संघ को आज 500 से ज्यादा जनपदों में पहुंचाया चाहे डंकल प्रस्ताव डब्ल्यूटीओ विश्व व्यापार संगठन सभी की टक्कर ली और कुछ पता किया भारतीय किसान संघ किसानों की समस्याओं को लेकर लाभकारी जोरदार संघर्ष कर रहा है, इसके अलावा देसी गाय आधारित प्राकृतिक खेती गन्ना ऊर्जा सिंचाई पशुपालन बाजार मंडी फसल बीमा पर्यावरण रोजगार आज ही दसवीं विषय पर गहन चिंतन मनन कर रहा है ,ताकि किसान को उसका उचित लाभ मिल सके ,इसके अलावा भारतीय संस्थान देसी गाय के सींग आज तैयार करके मात्र 25 ग्राम खाद 1 एकड़ को उपजाऊ कर देता है 1 लीटर देसी गाय का मट्ठा 1 लीटर गोमूत्र 40 लीटर पानी में मिलाकर एक एकड़ जमीन पर स्प्रे करने से फसल के सभी रोग नष्ट हो जाते हैं अलग से कीटनाशक की आवश्यकता नहीं पड़ती किसान अपना कीटनाशक खुद तैयार करता है उसे बाजार जाने की कहीं आवश्यकता नहीं पड़ेगी बाजार आधारित खेती नहीं मुरार आधारित खेती करनी होगी ग्राम समिति की मासिक बैठक खंडवा जिला समिति की मासिक बैठक ही हमारी संपूर्ण समस्याओं का समाधान निकाल रही है, इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक श्रीमान राजेंद्र सैनी कुलदीप सिंह गुरदेव सिंह मास्टर राकेश राय साधना सैनी हीरावती काजल मंजू संगीता कविता सरदार हरजीत सिंह आदि ने अपने विचार व्यक्त किए और संगठन मजबूत करने का संकल्प लिया ,