हरबर्टपुर, हरबर्टपुर नगर पालिका परिषद के ब्रांड एंबेसडर और श्री गुरु राम राय इंटर कॉलेज, सहसपुर के प्रधानाचार्य डॉक्टर रविंद्र कुमार सैनी के द्वारा वार्ड -7 टी स्टेट, वार्ड -8 आदर्श विहार झाड़ोवाला में साफ सफाई एवं स्वच्छता को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया। इस अवसर पर डॉ रविंद्र सैनी ने नागरिकों को इकट्ठा कर स्वच्छ भारत अभियान का उद्देश्य एवं उसका महत्व समझाया सैनी ने कहा कि सभी लोग पर्यावरण को बचाने के लिए अधिक से अधिक पेड़ लगाए और आसपास के क्षेत्र में वृक्षारोपण किया जाए । शौचालय का प्रयोग करने के लिए लोगों में जागरूकता फैलाएं अपने आसपास रखे कूड़ेदान का प्रयोग करने के लिए लोगों को बताएं कार्टून और स्तरों के जरिए लोगों को स्वच्छता के सही मायने समझाएं। आने वाला समय गर्मियों का है और इस मौसम में भारी तादाद में मक्खी एवं मच्छर पनपते हैं और तरह-तरह की बीमारियां लोगों को अपनी चपेट में लेती हैं इसलिए इन बीमारियों से दूरी बनाए रखने के लिए अपने पर्यावरण को स्वच्छ रखना जरूरी है। साथ ही उन्होंने लोगों से देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के द्वारा 2014 में शुरू किए गए स्वच्छ भारत मिशन को सफल बनाने की अपील भी की।इस अवसर पर डॉ सैनी ने कहा कि हम हरबर्टपुर नगर पालिका परिषद की स्वच्छता के लिए प्रतिबद्ध हैं । पिछले जनवरी माह में डॉ रविंद्र सैनी को स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 के लिए हरबर्टपुर नगर पालिका परिषद का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया गया था।
इस अवसर पर भगवंत सिंह बिष्ट अधिशासी अधिकारी, मंगल सिंह कर लिपिक, संदीप गुंसाई प्रभारी पर्यावरण सुपरवाइजर भी मौजूद रहे।