प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियो को लाभ वितरित एवं संवाद कार्यक्रम आज जिले के नगरीय निकायों मे भी आयोजित होंगे कार्यक्रम

प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियो को लाभ वितरित एवं संवाद कार्यक्रम आज
जिले के नगरीय निकायों मे भी आयोजित होंगे कार्यक्रम
भिण्ड 22 फरवरी 2022/प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के हितग्राहियों को प्रदेश के मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान द्वारा कुशाभाऊ ठाकरे, अंतरर्राष्ट्रीय सम्मेलन केंद्र मिन्टो हॉल भोपाल से लाभ वितरण एवं संवाद कार्यक्रम का आयोजन 3 बजे से किया गया है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री जी द्वारा प्रधानमंत्री आवास शहरी अंतर्गत पात्र हितग्राहियों को कार्य की प्रगति के आधार पर देय किश्तो प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय का सिंगल क्लिक द्वारा वितरण के साथ ही भूमिपूजन एवं गृह प्रवेश कराया जाएगा। कार्यक्रम मे स्थानीय जनप्रतिनिधि, मंत्रीगण, सांसद, विधायक, नगर पालिका के अध्यक्ष एवं प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों की उपस्थिति मे कार्यक्रम संपन्न होगा। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण एलईडी स्क्रीन के माध्यम से देखा व सुना जा सकेगा।
भिण्ड जिले के नगरीय निकायों मे भी भूमिभूजन, गृह प्रवेश कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। नगर परिषद मेहगांव अंतर्गत इस अवसर मुख्यमंत्री जी द्वारा एक हितग्राही से संवाद किया जयेगा।
क्रमांक 160/2022
डिप्टी कलेक्टर ने हाईस्कूल की चल रही परीक्षाओं का किया निरीक्षण
हाईस्कूल के हिन्दी विषय की परीक्षा में कुल 24175 छात्र-छात्राओं में से 20102 उपस्थित रहे, 2073 रहे अनुपस्थित, दो नकल प्रकरण दर्ज
भिण्ड 22 फरवरी 2022/ माध्यमिक शिक्षा मण्डल मध्यप्रदेश की हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा अंतर्गत डिप्टी कलेक्टर श्री आरए प्रजापति ने गणित विषय के प्रश्न पत्र की चल रही परीक्षा में जनता बालक उमावि भिण्ड, शामावि बुनियादी जेल रोड, शा.एमएलबी कन्या उमावि भिण्ड, षिव एजूकेषन डीएड कॉलेज सेमरपुरा परीक्षा केन्द्र का औचक निरीक्षण किया।
डिप्टी कलेक्टर श्री आरए प्रजापति ने परीक्षा केन्द्र का भ्रमण कर नकल रहित भयमुक्त परीक्षा को संपन्न कराने हेतु व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। निरीक्षण के दौरान सभी केन्द्रों पर परीक्षा की व्यवस्थायें चाक-चौबंद मिलीं। परीक्षार्थियों द्वारा शांतिपूर्वक परीक्षा दी गई।
डिप्टी कलेक्टर श्री आरए प्रजापति ने परीक्षा केन्द्राध्यक्षों को निर्देशित किया कि परीक्षा संबंधी सभी व्यवस्था ठीक होना चाहिये। उन्होंने परीक्षा केन्द्राध्यक्षों से परीक्षा से संबंधित विभिन्न व्यवस्थाओं की जानकारी ली। उन्होंने परीक्षा केन्द्रों में ड्यूटी के लिए नियुक्त शासकीय सेवकों की उपस्थिति एवं अनुपस्थित परीक्षार्थियों की संख्या, परीक्षा केन्द्र में शामिल विभिन्न स्कूल सहित अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त की।
हाईस्कूल की परीक्षा में दो नकल प्रकरण दर्ज
माध्यमिक शिक्षा मण्डल मध्यप्रदेश की हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा अंतर्गत जिले में चल रही हाईस्कूल के गणित विषय की परीक्षा में कुल 24175 छात्र-छात्राओं में से 20102 उपस्थित रहे, 2073 अनुपस्थित रहे। हाईस्कूल के गणित विषय की परीक्षा में भिण्ड जिले में दो नकल प्रकरण दर्ज किये गये।