अवैध कच्ची शराब के निर्माण पर रोक लगाने के लिए आबकारी विभाग ताबड़तोड़ छापेमारी

काशीपुर। अवैध कच्ची शराब के निर्माण पर रोक लगाने के लिए आबकारी विभाग ताबड़तोड़ छापेमारी कर रहा है. कच्ची शराब एक कुटीर उद्योग के रूप में चल रहा है. आबकारी टीम इसे तोड़ने का लगातार प्रयास कर रही है. ताबड़तोड़ छापेमारी के साथ ग्रामीणों को समझा-बुझाकर इस उद्योग से हटाने का काम भी आबकारी निरीक्षक सोनू सिंह और इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह चौहान के नेतृत्व अवैध कच्ची शराब के निर्माण पर रोक लगाने के लिए हमारी टीम लगातार दबिश दे रही है. जिला आबकारी अधिकारी के निर्देशन में काशीपुर आबकारी विभाग ने रविवार को अवैध शराब के खिलाफ सघन अभियान चलाकर बड़ी मात्रा में अवैध शराब बरामद की है। विभाग ने अवैध शराब की 12 भट्टियां नष्ट कर 210 लीटर शराब बरामद की है। आबकारी इंस्पेक्टर सोनू सिंह और इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह चौहान के नेतृत्व में टीम ने रम्पुरा नदी के किनारे, बहल्ला नदी के किनारे मालवा फार्म, गुलजार के जंगलों में 12 अवैध शराब की भट्टियां और 16000 किग्रा लहन मौके पर नष्ट किया गया। इस दौरान टीम ने 210 लीटर अवैध शराब बरामद की। अवैध शराब के खिलाफ इस कार्रवाई के बाद शराब माफियाओं में हड़कंप है और इसे विभाग की बड़ी सफलता माना जा रहा है। टीम में उप आबकारी निरीक्षक पान सिंह राणा, उपेश कुमार, वन दारोगा ब्रिजेश शर्मा, ओम प्रकाश, आबकारी प्रभारी सिपाही संजीव कुमार, कृष्ण चंद्र आर्य, पवन कंबोज, प्रमिल शर्मा, चंद्रशेखर कांडपाल, महेश लोहनी, नौशाद अली शामिल थे।इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि इस तरह के अभियान आगे भी चलते रहेंगे.