भाजपा कार्यकत्ताओं ने प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी द्वारा “आत्मनिर्भर अर्थव्यवस्था” पर वर्चुअल संबोधन को प्रदेश भर में सभी जिला मुख्यालयों पर सुना

भाजपा कार्यकत्ताओं ने प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी द्वारा “आत्मनिर्भर अर्थव्यवस्था” पर वर्चुअल संबोधन को प्रदेश भर में सभी जिला मुख्यालयों पर सुना। राजधानी देहरादून में सुभाष रोड स्थित एक होटल में मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिह धामी व प्रदेश अध्यक्ष श्री मदन कौशिक की उपस्थित में प्रधानमंत्री के संबोधन को सुना गया।

संसद में केंद्रीय बजट आने के बाद बुधवार को प्रधानमंत्री मोदी ने आत्मनिर्भर अर्थव्यवस्था विषय पर वर्चुअल माध्यम से भाजपा कार्यकत्ताओं को संबोधित किया। अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने केन्द्रीय बजट की विशेषताओं को विस्तार से रेखांकित किया और इसे दूरदर्शी महत्व का बताया।

राजधानी देहरादून में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री धामी व प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के अलावा प्रदेश महामंत्री (सगंठन) श्री अजेय कुमार, महामंत्री श्री कुलदीप कुमार, टिहरी की सांसद श्रीमती मालाराज्य लक्ष्मी शाह, राज्यसभा सदस्य श्री नरेश बंसल, महिला मोर्चा की राष्ट्रीय महामंत्री श्रीमती दिप्ती रावत प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल गोयल, प्रदेश मंत्री श्रीमती मधु भट्ट, कार्यालय सचिव कौस्तुभानंद जोशी, प्रदेश कोषाध्यक्ष पुनीत मित्तल, मेयर सुनील उनियाल, महानगर अध्यक्ष सीताराम भटृट आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

इधर, कार्यक्रम के संयोजक व श्री बद्रीनाथ-केदारनाथ मन्दिर समिति के अध्यक्ष अजेन्द्र अजय ने बताया कि आत्मनिर्भर अर्थव्यवस्था विषय पर आयोजित प्रधानमंत्री मोदी के संबोधन को प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर स्क्रीन लगा कर सुना गया।