गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी के बीच तकरार एक हाई लेवल पर पहुंच गई है। शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी पर एक बार फिर निशाना साधा। 2013 के मुजफ्फरनगर दंगों का हवाला देते हुए योगी ने दावा किया कि मुजफ्फरनगर दंगों के दौरान 60 से अधिक हिंदू मारे गए और 1,500 से अधिक कैद हुए थे। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के नेताओं की टोपी निर्दोष राम भक्तों के खून से रंगी हुई है।
पहले चरण में होने वाले विधानसभा चुनाव को और धार देने गाजियाबाद पहुंचे सीएम योगी ने विरोधियों पर जमकर हमला बोला। पुरानी सरकारों की कानून व्यवस्था की याद दिलाते हुए सीएम योगी सपा-बसपा पर जमकर बरसे। इससे पहले सीएम योगी ने समाजवादी पार्टी द्वारा जारी की गई उम्मीदवारों की लिस्ट को निशाना बनाया। उन्होंने कहा, जो लोग मुरादाबाद, स्याना में आतंक का पर्याय थे वो पांच सालों तक बिल में छिपे हुए थे। लेकिन जैसे ही चुनाव आया वो सभी बाहर आ गए और सोचने लगे की सपा का साथ लेकर अपने मंसूबे फिर से पूरे करेंगे। लेकिन ये नया यूपी है यहां कानून का ही राज है और रहेगा।उन्होंने कहा, टिकट बंटवारे को लेकर सपा और बसपा में एक प्रतियोगिता चल रही है कि कौन कितने बड़े अपराधी को टिकट दे दे। उन्होंने कहा, दंगों के कारण मारे गए निर्दोषों के खून से और निर्दोष रामभक्तों पर गोलियों से जिनकी टोपियां रंगी हुई हों वे लोग आज शांति का उपदेश दे रहे हैं, इन्हें बोलने में जरा भी संकोच नहीं होता। चुनाव में इन्होंने फिर से उन्हीं दागी लोगों को प्रत्याशी बनाया है।जनपक्ष आजकल