सुमित हृदयेश, कहा- विकास के लिए मांगूगा वोट

हल्द्वानी। हल्द्वानी विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी सुमित हृदयेश ने आज नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है। उप जिलाधिकारी कार्यालय में जैसे ही सुमित हृदयेश माँ की तस्वीर के साथ पहुंचे तो लोगों की आंखों में इंदिरा हृदयेश का अक्स बन गया। हर कोई इंदिरा ने नाम पर सुमित को आशीर्वाद देता हुआ नजर आया। सुमित ने हम उम्र को गले लगाया तो बुजुर्गों को झुककर प्रणाम किया।
कांग्रेस प्रत्याशी सुमित हृदयेश ने गुरुवार को 59 हल्द्वानी विधानसभा सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।सुमित हृदयेश ने नैनीताल के शेरवुड से स्कूलिंग के बाद सन 2001 में इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की। लेकिन राजनीति की पाठशाला में वह हमेशा अपनी माँ से समाज सेवा का ज्ञान लेते रहे। कांग्रेस में शीर्ष पर बैठी माँ ने सुमित को एक दम सत्ता के निकट नहीं आने दिया और युवाओं के दुःख दर्द को समझने के लिए एनएसयूआई और युवक कांग्रेस की मजबूती के लिए प्रदेश भर के भ्रमण के आदेश दे डाला।गौरतलब है हल्द्वानी की विधायक स्वर्गीय डॉ इंदिरा हृदयेश का निधन पिछले साल जून में हो गया था। अब बीते दिनों कांग्रेस ने आगामी विधानसभा चुनावों के लिए उनके पुत्र और युवा नेता सुमित हृदयेश को हल्द्वानी से प्रत्याशी बनाया है। नामांकन के बाद सुमित हृदयेश ने फिर दोहराया कि हल्द्वानी के विकास के लिए वह मैदान में उतर रहे हैं। यहां का विकास ही मां के लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी। उन्होंने विकास के लिए वोट देने का अनुरोध भी किया।