हल्द्वानी विधानसभा से कांग्रेस ने युवा चेहरा सुमित हृदयेश को मैदान में उतारा

हल्द्वानी। कुमाऊं की सबसे हॉट सीट हल्द्वानी विधानसभा से कांग्रेस ने युवा चेहरा सुमित हृदयेश को मैदान में उतारा है। सुमित हृदयेश कांग्रेस की दिग्गज नेता रहीं स्व. इंदिरा हृदयेश के पुत्र हैं। हल्द्वानी विधानसभा सीट को कांग्रेस की परम्परागत सीट का दर्जा हासिल है। सुमित हृदयेश का टिकट फाइनल माना जा रहा था। आलाकमान ने अब उनके नाम पर मुहर लगा दी है। सुमित हृदयेश हल्द्वानी या फिर प्रदेश की राजनीतिक में कोई नया नाम नहीं हैं। युवाओं में मजबूत पकड़ के साथ सर्वसमाज में भी उनकी अच्छी पकड़ मानी जाती है। डा. इंदिरा हृदयेश के निधन के बाद से ही यह तय माना जा रहा था कि हल्द्वानी सीट पर कांग्रेस सुमित को ही टिकट देगी। विदित हो कि डा. इंदिरा हृदयेश ने हल्द्वानी विधानसभा में अनेकों विकास कार्यों की नींव रखी। जिन्हें आगे बढ़ाने की बात सुमित हृदयेश कहते हैं। सुमित हृदयेश ने मां से राजनीति का ककहरा सीखा और कांग्रेस में विभिन्न पदों पर तो रहे ही साथ ही चुनावी मैनेजमेंट का भी अच्छा खासा तजुर्बा उन्हें है। एक अच्छे वक्ता के साथ आत्मविश्वास से भरपूर रहने वाले सुमित के भाग्य का फैसला अब जनता के हाथ में है।
सुमित हृदयेश का कहना है कि उनकी मां इंदिरा हृदयेश का हल्द्वानी को स्मार्ट सिटी बनाने का था, उसे हर-हाल में पूरा कराया जाएगा। उत्तराखंड राज्य बनने के बाद इंदिरा जी ने हल्द्वानी में विकास कार्यो को आगे बढ़ाया। विपक्षी भी इसे स्वीकार करते हैं। अब नगर के रुके विकास कार्यो को आगे बढ़ाने के संकल्प के साथ वह चुनाव मैदान में जा रहा हैं। कहा कि भाजपा को हल्द्वानी के विकास को अधर में छोडने का जवाब देना होगा। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की हालत खराब है। रिंग रोड का पता नहीं है। आईएसबीटी का निर्माण रोक दिया गया। चिङियाघर परियोजना अधर में है। वह कहते है कि हल्द्वानी के लोग इस चुनाव में इंदिरा हृदयेश के विकास पर मुहर लगाने को तैयार हैं।