उ०प्र० का नशा तस्कर आया दून पुलिस की गिरफ्त में, मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त एक नशा तस्कर को दून पुलिस ने 04 लाख रुपये अनुमानित कीमत की 15.68 ग्राम अवैध स्मैक के साथ किया गिरफ्तार

देहरादून-उ०प्र० का नशा तस्कर आया दून पुलिस की गिरफ्त में, मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त एक नशा तस्कर को दून पुलिस ने 04 लाख रुपये अनुमानित कीमत की 15.68 ग्राम अवैध स्मैक के साथ किया गिरफ्तार
अभियुक्त बरेली तथा मिर्जापुर से सस्ते दामो मे स्मैक लाकर सहसपुर व सेलाकुई क्षेत्र मे युवको को करता था सप्लाई
थाना सहसपुर
”ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025″ के विजन को साकार करने के लिए SSP देहरादून द्वारा सभी अधीनस्थों को अपने-अपने क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी तथा नशे के कारोबार में लिप्त अभियुक्तों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। उक्त निर्देशों के क्रम में थाना सहसपुर पुलिस द्वारा दिनांक 23/11/2024 को दौराने गश्त शंकरपुर हुकूमतपुर पीठ बाजार पुल के नीचे सहसपुर से एक अभियुक्त मोहसिन पुत्र कय्यूम खान निवासी नूर मस्जिद बिलसन्डा, थाना बिलसन्डा, जिला पीलीभीत, उ0प्र0 को 15.68 ग्राम अवैध स्मैक मो0सा0 सं0 UK16D 0544 पर परिवहन करते हुए अन्तर्गत धारा -8/21/60 NDPS ACT मे गिरफ्तार कर अभियुक्त के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है। अभियुक्त को मा0 न्यायालय पेश करने के उपरांत जिला करागार सुद्धोवाला भेजा गया।
पूछताछ में अभियुक्त द्वारा उक्त स्मेक को बरेली तथा मिर्जापुर से सस्ते दामो मे खरीदकर सहसपुर तथा सेलाकुई क्षेत्र मे नशे के आदि लोगो को ऊँचे दामों में बेचना बताया गया।
बरामदगी
15.68 ग्राम अवैध स्मैक (अनुमानित कीमत लगभग 04 लाख 50 हज़ार रुपये)
मो0सा0 सं0 UK16D 0544