देहरादून-अवैध नशा तस्करों के विरूद्ध दून पुलिस की धरपकड लगातार जारी, लगभग 04 लाख रू0 मूल्य से अधिक कीमत के 12 किलो 200 ग्रा0 अवैध गांजे के साथ 04 अभियुक्त गिरफ्तार
घटना में प्रयुक्त कार को किया गया सीज
दीपावली के समय उक्त गांजे को महंगे दामों में बेचकर मुनाफा कमाने की फिराक में थे अभियुक्तगण, इससे पहले ही दून पुलिस ने दिया दबोच
कोतवाली ऋषिकेश
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह IPS द्वारा सभी अधीनस्थों को अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री में लिप्त अभियुक्तों को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही किये जाने के दिये गये हैं निर्देश
उक्त आदेशों के क्रम में मुखबिर की सूचना ऋषिकेश पुलिस तथा एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा गोल चक्कर आईडीपीएल ऋषिकेश के पास आकास्मिक चेकिंग के दौरान 04 अभियुक्तो को 12 किलो 200 ग्राम अवैध गांजे मय वाहन संख्या: यू0पी0-15-डीक्यू-5646 KIA SELTOS कार के साथ गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्तों के विरूद्ध एनडीपीएक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तगण
– तुषार पुत्र राजकुमार निवासी मुल्तान नगर बागपत रोड थाना टी0पी0 नगर जनपद मेरठ उ0प्र0 उम्र 22 वर्ष।
– कंवल जीत सिंह पुत्र हरचरन सिह निवासी मुल्तान नगर बागपत रोड थाना टी0पी0 नगर जनपद मेरठ उ0प्र0 उम्र 22 वर्ष ।
– नितिन यादव पुत्र राम अवतार यादव निवासी- पुष्प विहार किशनपुरा बागपत रोड थाना टी0पी0 नगर जनपद मेरठ उ0प्र0 उम्र-28 वर्ष ।
– प्रशान्त शर्मा पुत्र दिवान दत्त शर्मा निवासी बचलौता थाना बाबुगढ छावनी जनपद हापुड (उ0प्र0) उम्र-20 वर्ष ।