मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में सन्निरीक्षा समिति हुई गठित
प्रदीप कुमार
रूद्रप्रयाग/श्रीनगर गढ़वाल।मुख्य विकास अधिकारी डॉ.जीएस खाती की अध्यक्षता में 07-केदारनाथ विधान सभा क्षेत्र के उप निर्वाचन-2024 के संपादनार्थ हेतु आदर्श आचार संहिता का अनुपालन सुनिश्चित कराने हेतु राज्य सरकार एवं स्थानीय स्तर से प्राप्त होने वाले आदर्श आचार संहिता संबंधी प्रस्तावों अथवा शिकायतों के परीक्षण एवं उस संबंध में विधि सम्मत कार्यवाही किए जाने हेतु मुख्य विकास अधिकारी डॉ.जीएस खाती की अध्यक्षता में 05 सदस्यीय सन्निरीक्षा समिति का गठन किया गया है।अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्याम सिंह राणा ने उक्त आशय की जानकारी देते हुए अवगत कराया है कि जनपद स्तर पर गठित सन्निरीक्षा समिति में मुख्य विकास अधिकारी अध्यक्ष जबकि उप जिलाधिकारी ऊखीमठ,पुलिस उपाधीक्षक वरिष्ठ कोषाधिकारी तथा जिला सूचना अधिकारी को सदस्य नामित किया गया है।उन्होंने सन्निरीक्षा समिति में नामित अधिकारियों से केदारनाथ विधान सभा उप निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत आदर्श आचार संहिता के अनुपालन एवं उल्लंघन से संबंधित समस्त विषयों का निस्तारण समयबद्ध रूप से तथा भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार करने को कहा है।