राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर के बेस चिकित्सालय में ऑन्कोलॉजी एंड पैलिएटिव केयर ओपीडी शुरू,पहले दिन तीन मरीजों की जांच की गई।

राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर के बेस चिकित्सालय में ऑन्कोलॉजी एंड पैलिएटिव केयर ओपीडी शुरू,पहले दिन तीन मरीजों की जांच की गई।

प्रदीप कुमार
श्रीनगर गढ़वाल। राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर के बेस चिकित्सालय में कैंसर के मरीजों के लिए ऑन्कोलॉजी एंड पैलिएटिव केयर ओपीडी में पहले दिन तीन मरीज जांच के लिए पहुंचे। जिसमें कैंसर स्पेशलिस्ट ऑन्कोलॉजी सर्जन डॉ.अजीत तिवारी एमसीएच ने मरीजों की स्थिति को देखते हुए लैब में जांचें कराने के लिए भेजा गया है। बताया कि तीन मरीजों में एक महिला स्तन कैंसर तथा एक पित्तायाशय कैंसर की शिकायत थी। जबकि एक मरीजों में कैंसर के संदिग्ध लक्षण को देखते हुए जांच कराने के लिए सैंपल लिये गये।बता दे कि बेस अस्पताल में ऑन्कोलॉजी एंड पैलिएटिव केयर ओपीडी की शुरुआत कर दी गई। जिसमें हर माह के पहले सोमवार और तीसरे सोमवार को कैंसर स्पेशलिस्ट ऑन्कोलॉजी सर्जन डॉ.अजीत तिवारी ओपीडी लगायेगे। जिसके तहत सोमवार को पहली ओपीडी लगायी गई। जिसमें तीन मरीज पहुंचे है। जिनकी डॉक्टरी परामर्श पर विभिन्न जांचें कराने के के लिए कहा गया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे का ईलाज चलाया जायेगा। बेस चिकित्सालय पैलिएटिव केयर ओपीडी के नोडल डॉ.मोहित कुमार ने बताया कि पहली ओपीडी में तीन मरीज पहुंचे है।अगली ओपीडी 21 अक्तूबर को लगायी जायेगी। जबकि पैलिएटिव केयर ओपीडी निरंतर जारी रहेगी। जिसमें कैंसर के बचाव,निदान और उपचार को लेकर जानकारी दी जायेगी।