जिलाधिकारी ने मतदाता सूची पुनरीक्षण के लिए अधिकारियों की तैनाती के दिए निर्देश
प्रदीप कुमार
रूद्रप्रयाग/श्रीनगर गढ़वाल जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) सौरभ गहरवार ने जनपद के समस्त विकास खंडों की ग्राम पंचायतवार मतदाता सूची/निर्वाचक नामावलियों के विस्तृत पुनरीक्षण कार्य हेतु निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी व सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी व अतिरिक्त सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण/नोडल अधिकारियों की तैनाती के निर्देश दिए हैं।जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) ने जनपद के अंतर्गत ग्राम पंचायतों की निर्वाचक नामावलियों के विस्तृत पुनरीक्षण कार्यक्रम हेतु अपर जिलाधिकारी श्याम सिंह राणा को निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नामित किया है। विकास खंड ऊखीमठ के लिए उप जिलाधिकारी ऊखीमठ अनिल कुमार शुक्ला को सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी बनाया गया है। इसी तरह विकासखंड अगस्त्यमुनि के लिए उप जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग आशीष चंद्र घिल्डियाल तथा विकास खंड जखोली के लिए भगत सिंह फोनिया को सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी बनाया गया है। इसके अलावा तहसीलदार ऊखीमठ प्रदीप नेगी,रुद्रप्रयाग राम किशोर ध्यानी तथा जखोली बीएल शाह को अतिरिक्त सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी बनाया गया है।जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) ने उपरोक्त सभी अधिकारियों को अपने दायित्वों का निर्वहन करने के निर्देश देते हुए उन्हें आवंटित विकासखंड स्तर पर पुनरीक्षण संबंधित समस्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।