जिलाधिकारी गढ़वाल ने किया राज्य स्तरीय बालिका वर्ग बैडमिंटन प्रतियोगिता 2024 का शुभारंभ

जिलाधिकारी गढ़वाल ने किया राज्य स्तरीय बालिका वर्ग बैडमिंटन प्रतियोगिता 2024 का शुभारंभ

प्रदीप कुमार
पौड़ी/श्रीनगर गढ़वाल।जिला प्रशासन व खेल विभाग के तत्वाधान में आयोजित तीन दिवसीय अंडर 13,17 व 19 आयुवर्ग की राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता 2024 का शुभारंभ जिला मुख्यालय पौड़ी स्थित राँसी इन्डोर स्टेडियम में जिलाधिकारी गढ़वाल डॉ.आशीष चौहान के करकमलों द्वारा किया गया।तीन दिवसीय अंडर 13,17 व 19 आयु वर्ग की बालिका बैडमिंटन प्रतियोगिता के पहले दिन/शुभारंभ अवसर पर आठ जनपदों पौड़ी,टिहरी,रुद्रप्रयाग,चमोली,नैनीताल,उधमसिंहनगर देहरादून व बागेश्वर के कुल 96 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए जिलाधिकारी ने खिलाड़ियों से उनके ठहरने की व्यवस्था,भोजन,पेयजल,शौचालय व सुरक्षा व्यवस्था जैसी बुनियादी सुविधाओ को लेकर फीडबैक लिया। इसके उपरांत उन्होंने प्रतिभागी खिलाड़ियों को खेल के क्षेत्र में कैरियर बनाने के लिए खेल के प्रति समर्पण और लक्ष्य प्राप्ति को लेकर महत्वपूर्ण टिप्स दिए। उन्होंने कहा कि खेल में जीत व हार नाम की दो अनिश्चितता हमेशा विद्यमान रहती है। इसलिए खेल को खेल भावना के साथ खेलते हुए लक्ष्य पर नजरे जमाये रखना जरूरी है। उन्होंने खेल विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस तीन दिवसीय बैडमिंटन प्रतियोगिता को पूरी पारदर्शिता व बिना भेदभाव के साथ संपन्न कराया जाए। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य को लेकर शुभकामनाएं दी। इस मौके पर जिला क्रीड़ा अधिकारी संदीप डूकलान,बैडमिंटन एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र बंगारी,बैडमिंटन कोच बीपी बमोला सहित खेल विभाग का स्टाफ व प्रतिभागी उपस्थित थे।