शराब के नशे में मदहोश होकर वाहन चलाने पर चमोली पुलिस ने वाहन चालकों को सिखाया अच्छा सबक, चालकों को गिरफ्तार कर किये दो वाहन सीज।
चमोली,जनपद में यातायात के नियमों का उल्लघन कर शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध चमोली पुलिस द्वारा लगातार प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। यह अभियान सड़क पर सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए है। शराब पीकर वाहन चलाना न केवल चालक के लिए बल्कि अन्य सड़क उपयोगकर्ताओं के लिए भी खतरनाक है। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य जनपद में सड़क दुर्घटनाओं की संख्या को कम करना और उन असामाजिक तत्वों को कड़ा संदेश देना है जो यातायात के नियमों को दरकिनार कर अपने साथ-साथ आमजन के जीवन को भी खतरे में डाल रहे है। इसी क्रम में दिनांक 05 अक्टूबर 2024 को कोतवाली कर्णप्रयाग एवं कोतवाली ज्योतिर्मठ पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए शराब पीकर वाहन चला रहे 02 वाहन चालकों को गिरफ्तार कर दोनों वाहनों को सीज किया गया।
👉 कोतवाली कर्णप्रयाग पुलिस चेकिंग के दौरान वाहन संख्या UK-05-CA-1055 (डम्पर) का चालक लक्ष्मण राम निवासी रसियाबाडा थाना थल डीडीहाट पिथौरागढ उम्र 50 वर्ष कर्णप्रयाग क्षेत्र में शराब के नशे में वाहन चलाता पाया गया। जिस पुलिस बल द्वारा मौके गिरफ्तार कर वाहन को अन्तर्गत धारा- 146/96,3/181,39/192,185/202,207 Mv Act मोटर वाहन अधिनियम के तहत वाहन सीज किया गया।
👉 इसके अतिरिक्त कोतवाली ज्योतिर्मठ क्षेत्र में चेकिंग के दौरान वाहन संख्या UK-08CA-6348 (पिकप) का चालक महेश कुमार निवासी इन्द्राबस्ती हरिद्वार नशे में वाहन चलाता पाया गया, जिसे पुलिस द्वारा मोटर वाहन अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर वाहन सीज किया गया।
उक्त दोनों वाहन चालकों का मेडिकल परीक्षण कराया गया तो परीक्षण रिपोर्ट में शराब का सेवन किये जाने की पुष्टि हुई। सभी वाहन चालकों से अपील है कि वे यातायात नियमों का पालन करें और शराब पीकर वाहन चलाने से बचें। चमोली पुलिस का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।