शराब के नशे में परिजनों के साथ गाली-गलौज व मारपीट कर हंगामा कर रहे आरोपी को थाना पोखरी पुलिस ने किया गिरफ्तार*

देहरादून,शराब के नशे में परिजनों के साथ गाली-गलौज व मारपीट कर हंगामा कर रहे आरोपी को थाना पोखरी पुलिस ने किया गिरफ्तार,दिनांक 22 सितंबर 2024 की रात को थाना पोखरी को सूचना मिली *राजेश कुमार निवासी ग्राम विशाल हाल विनायकधार पोखरी उम्र लगभग 45 वर्ष* द्वारा शराब के नशे में अपने बुजुर्ग माता-पिता, पत्नी और बच्चों के साथ गाली-गलौज कर मारपीट की धमकी दें रहा है। उक्त सूचना पर थाना पोखरी से पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे ताकि शांति व्यवस्था बहाल की जा सके। मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों द्वारा ने राजेश कुमार को समझाने बुझाने का प्रयास किया, लेकिन वह शराब के नशे में पुलिस कर्मियों के साथ भी गाली-गलौज व अभद्रता करने लगा, जिसके पश्चात पुलिस कर्मियों ने उसे अन्तर्गत *धारा-126/135/170 BNNS* के तहत गिरफ्तार कर थाने लाया गया, जहां उसका मेडिकल परीक्षण करने पर उक्त व्यक्ति के द्वारा अत्याधिक शराब का सेवन करने की पुष्टि हुई। अभियुक्त उपरोक्त को आज दिनांक 23 सितंबर 2024 को माननीय न्यायालय में पेश किया जाएगा।

इस घटना ने उनके परिजनों में चिंता पैदा कर दी है, जबकि पुलिस ने शांति व्यवस्था भंग करने वालों के विरूद्ध ठोस कदम उठाने का संदेश दिया है। यह घटना एक बार फिर यह साबित करती है कि शराब के नशे में उत्पन्न होने वाली समस्याएं न केवल परिवारों के लिए बल्कि समाज के लिए भी गंभीर संकट उत्पन्न कर सकती हैं। ऐसे मामलों में समय पर पुलिस कार्रवाई की आवश्यकता होती है ताकि आगे किसी भी प्रकार की अनहोनी से बचा जा सके। इस घटना से एक बार फिर समाज में शराब के दुष्प्रभावों का अहसास हुआ है। शराब न केवल व्यक्ति को बर्बाद करती है, बल्कि उसके परिवार को भी बर्बाद कर सकती है।

*गिरफ्तारी टीम-* हे0कॉ0 जसवन्त, हो0गा0 जयप्रकाश, हो0गा0 राकेश लाल, हो0गा0 कमल लाल