रुद्रप्रयाग-जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग सौरभ गहरवार ने आज केदारनाथ धाम यात्रा मार्ग का स्थलीय निरीक्षण कर सोनप्रयाग से गौरीकुण्ड के बीच क्षतिग्रस्त मार्ग एवं भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र का जायजा लिया।
इस दौरान श्री सौरभ गहरवार ने पुलिस प्रशासन सहित यात्रा व्यवस्थाओं में तैनात सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं अन्य कर्मचारियों को यात्रियों की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिशासी अभियंता राष्ट्रीय राजमार्ग को भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र के ट्रीटमेंट एवं यातायात सुचारू करने के लिए ठोस रणनीति बनाने के भी निर्देश दिए।
सोनप्रयाग में हुई अतिवृष्टि के कारण पुलिस अधीक्षक श्री अक्षय कोंडे ने यात्रियों की सुरक्षा के दृष्टिगत सोनप्रयाग से गौरीकुण्ड की ओर तथा गौरीकुण्ड से सोनप्रयाग की ओर शाम 05 बजे के बाद जाने पर फिलहाल रोक लगा दी है।
श्री अक्षय कोंडे ने प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सोनप्रयाग व प्रभारी रिपोर्टिंग पुलिस चौकी गौरीकुण्ड को यात्रा संचालित रखने एवं रोकने के लिए विवेकानुसार कार्य करने के निर्देश भी दिए।